'हमें ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा...' हेमंत सोरेन ने कहा 'हिम्मत है तो... '

Published : Sep 01, 2025, 05:30 PM IST
Hemant Soren attacks BJP

सार

Hemant Soren: झामुमो प्रमुख हेमंत सोरेन ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव न केवल बिहार, बल्कि देश की दिशा तय करेगा। उन्होंने SIR विवाद पर BJP को घेरा और राहुल गांधी के साथ विपक्ष की एकजुटता का संदेश दिया।

Bihar Chunav 2025: बिहार में राहुल गांधी की 17 अगस्त 2025 से शुरू हुई मतदाता अधिकार यात्रा का सोमवार को आखिरी दिन पैदल यात्रा के साथ समापन हुआ। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रैली में शामिल हुए। हेमंत सोरेन ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और एनडीए सरकार फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है। हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है। इसलिए वह सभी से एकजुट होकर चुनाव में इसका जवाब देने की अपील करते हैं। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि बिहार का यह चुनाव न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश की दशा और दिशा तय करेगा। बिहार की ऐतिहासिक धरती से हमेशा से ही ऐतिहासिक फैसलों से राजनीतिक गठबंधन और राजनीतिक रास्ते तय होते रहे हैं।

हेमंत सोरेन ने कहा

जिस तरह से यहां एसआईआर किया गया। यह सब वोट चुराने के लिए किया गया है। सभी जानते हैं कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण और गहन मतदाता पुनरीक्षण होता है, लेकिन विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कहां से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि अगर है ये हिम्मत, तो देश की गद्दी छोड़कर पूरे देश में एसआईआर करे, तो सारा सच सामने आ जाएगा और दूध का दूध और पानी-का पानी हो जाएगा।

 

आखिरकार वोट चुराने वालों का पर्दाफ़ाश हो ही गया- हेमंत

हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वोट किसी पार्टी का नहीं, देश का वोट होता है। 2014 से जिस तरह इन लोगों ने बर्बाद किया है, अगर हम आज नहीं जागे तो हमें दोबारा मौका नहीं मिलेगा। आज़ादी के बाद जितने लोग मरे, उससे कहीं ज़्यादा लोग 2014 से अब तक मर चुके हैं। आदिवासियों और पिछड़ों पर सदियों से अत्याचार होते रहे हैं। वोट चोरी आज से नहीं हो रही है। राहुल गांधी लंबे समय से इस पर नज़र रख रहे थे, अब वोट चुराने वालों का गिरोह पकड़ा गया है। इसलिए आज आखिरकार वोट चुराने वालों का पर्दाफ़ाश हो ही गया। झामुमो प्रमुख ने कहा कि यह सिर्फ़ चुनाव नहीं है, यह बिहार नहीं, देश बचाने का संकल्प होगा। उन्हें भी कई दिनों तक जेल में रखा गया था। उन्हें जेल के अंदर से ही लोकसभा चुनाव लड़ना पड़ा था। अगर वे बाहर होते, तो झारखंड में भाजपा को एक भी लोकसभा सीट नहीं मिलती। विधानसभा चुनाव में अखिल भारतीय गठबंधन ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।

ये भी पढ़ें- 'झूठ के थोक विक्रेता हैं मोदी जी', तेजस्वी यादव ने कहा- चाहे जितना FIR करवा दो, हम डरने वाले नहीं

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी