Rahul Gandhi Bihar Yatra 2025: 16 दिन की 'मतदाता अधिकार यात्रा' से किसका कटेगा वोट? देखें पूरा शेड्यूल

Published : Aug 16, 2025, 06:26 PM ISTUpdated : Aug 16, 2025, 06:28 PM IST
Rahul Gandhi Voter Rights Yatra

सार

Rahul Gandhi Voter Rights Yatra: राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य एसआईआर के तहत मतदाता सूची से 65 लाख से ज़्यादा नाम हटाए जाने का विरोध और मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। 

Bihar Chunav 2025: चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख से ज़्यादा लोगों के नाम हटा दिए हैं। इसी मुद्दे को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल यानी 17 अगस्त से बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत भारत गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे। मतदाता अधिकार यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम शनिवार को औरंगाबाद पहुंचे। राजेश राम ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा 17 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे औरंगाबाद की सीमा में प्रवेश करेगी। बारुण में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद राहुल ज़िला मुख्यालय के रमेश चौक पहुंचेंगे। यहां उनकी शाम 7:30 बजे एक जनसभा होगी। जनसभा के बाद राहुल सड़क मार्ग से अंबा के बभंडीहा जाएंगे जहां वे खेल के मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।

राहुल गांधी 18 अगस्त को अंबा चौक पर करेंगे सभा को संबोधित

अगली सुबह, यानी 18 अगस्त को, राहुल अंबा चौक पर एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वे देव के लिए रवाना होंगे। देव में दोपहर का भोजन करने के बाद, राहुल गांधी बोधगया के लिए रवाना होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसआईआर के बहाने बिहार में 65.64 लाख मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती है। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी का विरोध और आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा।

भाजपा नेताओं की टीम बनी चुनाव आयोग की प्रवक्ता

उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का आयोग को जवाब देना चाहिए, लेकिन आयोग जवाब नहीं दे रहा है। उल्टा, भाजपा नेता चुनाव आयोग के प्रवक्ता बनकर आयोग की ओर से हमारे सवालों के गलत जवाब दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि SIR के नाम पर मतदाताओं के अधिकार छीने जाने के खिलाफ और मतदाताओं के अधिकार को सुरक्षित करने के लिए, भारत गठबंधन 17 अगस्त से रोहतास जिले के सासाराम से राज्यव्यापी 'मतदाता अधिकार यात्रा' शुरू कर रहा है। भारत गठबंधन के सभी छह घटक दलों - राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले), वीआईपी - के सभी बड़े-छोटे नेता और सभी स्तर के कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे।

मतदाता अधिकार यात्रा का कार्यक्रम

राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होकर 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण आदि जिलों से होते हुए बिहार के 23 से 30 जिलों का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान जनसभाओं और संवाद के जरिए मतदाताओं से सीधा संपर्क होगा। 16 दिनों की इस यात्रा के दौरान राहुल 20 और 25 अगस्त को बिहार की सड़कों पर लोगों के बीच रहेंगे। वह कई जिलों में रात्रि विश्राम भी करेंगे। आपको बता दें कि राहुल गांधी की यह यात्रा बिहार एसआईआर के तहत मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ जागरूकता फैलाने और लोकतंत्र की रक्षा का संदेश देने के दावे के साथ हो रही है।

ये भी पढ़ें- RJD सांसद ने नीतीश कुमार को क्यों कहा नकलची, जानिए क्या है पूरा विवाद

राहुल गांधी औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को ही यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर औरंगाबाद आएगी, जहां राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रमेश चौक पर सभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन यात्रा का रात्रि विश्राम औरंगाबाद के कुटुम्बा प्रखंड के बभंडीह खेल मैदान में होगा। अगले दिन 18 अगस्त को अंबा चौक पर सभा के बाद, यात्रा तेल्हारा, पाताल गंगा, देव बाईपास रोड, पुराना थाना मोड़ होते हुए देव पहुंचेगी, जहां यात्रा का कुछ देर का विश्राम होगा। इस दौरान राहुल गांधी देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद, यात्रा शिवगंज, वार बाज़ार होते हुए रफ़ीगंज पहुंचकर गया ज़िले में प्रवेश करेगी। औरंगाबाद में यात्रा की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

यात्रा चुनावी यात्रा नहीं, बल्कि मतदाताओं को अधिकार दिलाने का प्रयास है

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह यात्रा चुनावी यात्रा नहीं, बल्कि विशुद्ध रूप से मतदाताओं को अधिकार दिलाने की यात्रा है। इस यात्रा में चुनाव की कोई बात नहीं होगी। सिर्फ़ मतदाताओं के अधिकारों पर बात होगी। कोई चुनावी वादा नहीं किया जाएगा। SIR के नाम पर हो रहे खेल का पर्दाफ़ाश किया जाएगा। मतदाताओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया जाएगा। उन्हें उनके अधिकारों के लिए संगठित किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बिहार में रोजगार की बारिश: नीतीश ने दी मुफ्त जमीन और डबल सब्सिडी की सौगात

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी