
Voter Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों राज्य में मतदाता अधिकार यात्रा निकालने में व्यस्त हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन में शामिल सभी नेता इस यात्रा से जुड़े हैं। राहुल और तेजस्वी एक ही गाड़ी में सवार हैं। इस यात्रा के जरिए महागठबंधन चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है और जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा है। यात्रा जहां से भी गुजर रही है, राहुल और तेजस्वी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से यात्रा के तीसरे दिन का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नवादा में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एक पोस्टर को लेकर विवाद हुआ। पुलिस ने पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। फ़िलहाल, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' का मंगलवार (19 अगस्त) तीसरा दिन है। बुधवार को उनकी यात्रा सुबह 8 बजे नवादा जिले के पुनामा वजीरगंज स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हो गई। यहां से पैदल मार्च किया। सुबह 11 बजे राहुल गांधी नवादा के भगत सिंह चौक पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाषण के बाद यात्रा में थोड़ा विश्राम होगा। वहीं, नवादा के आईटीआई कॉलेज मैदान में लंच कैंप लगाया गया है। मंगलवार सुबह यात्रा का रूट इस प्रकार तय किया गया है। मार्च एनएच से दाएं, फिर सड़क मार्ग से बाएं, बकशॉटी रोड से जमुआवां, वहां से हिसुआ मेन रोड और फिर प्रजातंत्र चौक, नवादा तक जाएगा।
ये भी पढ़ें- "थोड़ा सा समय दे दो पूरा देश..." Election Commission पर Bihar से Rahul Gandhi का बड़ा हमला
18 अगस्त 2025 को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में अपनी 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दूसरे दिन की शुरुआत औरंगाबाद के कुटुम्बा से की। यात्रा रफीगंज होते हुए गयाजी पहुंची। जहां देर शाम एक सभा के साथ दिन का समापन हुआ। राहुल के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी और महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे। यात्रा के दौरान, राहुल और तेजस्वी ने औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में दर्शन किए।
राहुल गांधी ने गयाजी की सभा में चुनाव आयोग पर कथित वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर आयोग नए तरीके से वोट चुरा रहा है। राहुल ने इसे लोकतंत्र और संविधान पर हमला बताया और दावा किया कि यह 'भारत माता' पर हमला है। उन्होंने सासाराम और औरंगाबाद में ऐसे लोगों से मुलाकात की जिनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए थे, जबकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में मतदान किया था।
ये भी पढे़ं- Bihar Chunav: 'तुम कितने समझदार हो, ये चुनाव नतीजे तय करेंगे', Tejashwi Yadav को बड़े भाई ने दी चेतावनी जैसी सलाह
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।