Tej Pratap Yadav: तेजस्वी यादव राहुल गांधी के साथ मतदाता अधिकार यात्रा पर निकले हैं, लेकिन उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने इस यात्रा की मंशा पर सवाल उठाए हैं। तेजप्रताप ने कहा कि क्या यह लोकतंत्र बचाने का अभियान है या इसे खत्म करने की कोशिश।
Bihar Election 2025: एक तरफ तेजस्वी यादव राहुल गांधी के साथ मतदाता अधिकार यात्रा पर निकले हैं। वह दावा कर रहे हैं कि उनकी यात्रा लोकतंत्र बचाने के लिए है। लेकिन दूसरी तरफ, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने उनकी मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर कई कहा कि ये लोग लोकतंत्र को बचाने निकले हैं या तार-तार करने... आइए जानते हैं तेज प्रताप ने ऐसा क्यों कहा।
'क्या हम लोकतंत्र बचाने निकले हैं?'
तेज प्रताप यादव ने सोमवार को एक बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने निकले हैं या उसे तार-तार करने। क्योंकि जिस तरह से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह के ड्राइवर और उनके भाई, जो एक मीडिया पत्रकार हैं उनके साथ जयचंदों ने मारपीट और गाली-गलौज की, यह बेहद गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को दी 'चेतावनी' वाली सलाह
इस बीच, तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव को भी चेतावनी जैसी सलाह दे डाली। उन्होंने आगे लिखा कि 'तेजस्वी से कहना चाहता हूं, अभी भी समय है। अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान रहो, वरना चुनाव में बहुत बुरे नतीजे देखने को मिलेंगे। अब तुम कितने समझदार हो, ये चुनाव नतीजे तय करेंगे।' तेज प्रताप यादव ने ये सारी बातें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखी हैं। आप उस बयान को नीचे पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का बिहार से चुनाव आयोग पर सीधा हमला, बोले-तीनों चुनाव आयुक्तों पर करेंगे कार्रवाई
तेज प्रताप यादव के इस बयान के मायने
तेज प्रताप यादव के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। लेकिन एक बात तो साफ है कि राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं हैं। हलांकि यह पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप ने तेजस्वी के खिलाफ बयान दिया हो, लेकिन चुनाव के समय इस तरह का खुला हमला आरजेडी के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Bihar STET 2025: बिहार में शिक्षक भर्ती से पहले क्यों सड़क पर उतर आए अभ्यर्थी?
