Bihar Politics: 50 की उम्र में भी कुंवारे हैं मोदी के यह प्रिय मंत्री, अब लालू के 'लाल' ने कहा- मेरे दो बच्चे हो गए.. अब तो शादी कर लो

Published : Jul 21, 2025, 12:06 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 12:31 PM IST
Tejashwi yadav

सार

Tejashwi Yadav advice to Chirag Paswan: एक इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान तो शादी करने की सलाह दी, साथ ही नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर भरोसा न करें, अपना विजन खुल कर रखें। 

Patna News: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब भी वे चिराग पासवान से मिलते हैं, राजनीतिक बातें कम होती हैं। ज़्यादातर पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर ही बात होती है। एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को अपना बड़ा भाई बताते हुए शादी कर लेने की सलाह दी है। तेजस्वी ने चिराग को सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा न करने की भी सलाह दी है। तेजस्वी ने कहा कि चिराग को खुलकर अपना विजन रखना चाहिए। इससे उन्हें ही फायदा होगा।

'चिराग पासवान बड़े भाई हैं'

तेजस्वी यादव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए चिराग पासवान को सलाह दी। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान उनके बड़े भाई हैं। इसलिए, छोटा भाई होने के नाते, वे उन्हें शादी करने की सलाह देते रहते हैं। तेजस्वी ने मजाकिया लहजे में कहा कि उनके दो बच्चे हैं, इसलिए अब चिराग पासवान को भी शादी कर लेनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान की भी तारीफ की।

चिराग, अपना विजन खुलकर रखें

तेजस्वी ने चिराग पासवान को सलाह देते हुए कहा कि मेरे दो बच्चे हैं.. अब शादी कर लो चिराग जी। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान को अपना विजन खुलकर रखना चाहिए, जैसा कि वह कर रहे हैं। तेजस्वी ने सवाल किया कि चिराग 10 साल से जमुई से सांसद हैं, लेकिन उन्होंने जमुई में कितने दिन बिताए। अब वह कह रहे हैं कि बिहार उन्हें बुला रही है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार ने उन्हें कब भगा दिया।

ये भी पढ़ें- जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेज प्रताप... सोशल मीडिया पर बदला 'पता', अपने साथ लगाई इनकी तस्वीर

चिराग पर कोई आलोचना नहीं

तेजस्वी ने कहा कि वह चिराग पासवान पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करते। रामविलास पासवान के साथ उनके पारिवारिक संबंध बहुत अच्छे थे। उन्होंने चिराग को सीएम नीतीश की बातों पर भरोसा न करने की भी सलाह दी। तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान स्वर्गीय रामविलास जी के बेटे हैं। वह सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चिराग पासवान निजी हितों पर ज्यादा ध्यान देते हैं।

ये भी पढे़ं- दुनिया देखेगी बिहार की पहचान, वैशाली में खुल रहा बुद्ध का भव्य स्तूप, 15 देशों के बौद्ध भिक्षु होंगे शामिल

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी