
2005… बिहार के इतिहास का वो साल जिसने सब कुछ बदल दिया। 15 साल तक चलने वाले लालू-राबड़ी शासन से तंग आ चुकी जनता बदलाव चाह रही थी। इसी साल नीतीश कुमार ने पहली बार सत्ता संभाली और बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय लिखा। लेकिन बदलाव सिर्फ चुनाव से नहीं आया, इसके पीछे थी एक ऐतिहासिक यात्रा – ‘न्याय यात्रा’… जो चंपारण से शुरू हुई और पूरे बिहार की तकदीर बदल गई।