पिता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ तेज प्रताप यादव का पलटवार, नई पार्टी से मचाएंगे बिहार चुनाव में धमाल?

Published : May 26, 2025, 10:50 AM ISTUpdated : May 26, 2025, 12:24 PM IST
lalu prasad yadav and tej pratap yadav

सार

Tej Pratap Yadav New Party Bihar Election: बिहार में पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा RJD पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद, तेज प्रताप यादव नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। 

बिहार। बिहार की राजनीति में काफी सारी उथल-पुथल हाल ही में देखने को मिल रही है। तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के प्रेम की बातें जब चारों तरफ होने लगी तो पिता लालू प्रसाद यादव ने गुस्से में आकर एक सख्त कदम उठाया। उन्होंने अपने बेटे तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल और परिवार दोनों से बाहर निकाल दिया। इस पर अभी तक यादव परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप का किसी भी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि वो अपनी खुद की पार्टी बना सकते हैं। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय जनता दल के दरवाजे बंद होने पर तेजप्रताप अपनी खुद की नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।

सूत्रों की माने तो तेजप्रताप यादव की चुप्पी काफी कुछ बताती हुई दिखाई दे रही है। तेज प्रताप कुछ बड़ा करने की प्लानिंग बना रहे हैं। वो राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से निकाले जाने के बाद खुद की सियासी ताकत को मजबूत करने जा रहे हैं। इसी संदर्भ में वो दो नामों पर विचार कर रहे हैं। एक पार्टी का नाम होगा डीएमएस मतलब धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ और दूसरी पार्टी का नाम होगा सीजेपी यानी छात्र जनशक्ति परिषद।

पहले ही रख दी थी DSS और CJP की नींव?

वैसे देखा जाए तो इन दोनों नामों की तेज प्रताप ने पहले ही नींव रख दी थी। तेज प्रताप यादव ने आरएसएस के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ को बनाया था। वहीं, दूसरी तरफ यूथ ऑर्गनाइजेशन के लिए उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद का गठन किया था। वैसे अब देखना ये होगा कि अगर ये बात सच साबित होती है। तो क्या तेज प्रताप यादव अपनी ही पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी के खिलाफ खड़े होंगे या फिर नहीं? जानकारी के लिए बता दें कि खुद लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तेज प्रताप यादव को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की जानकारी लोगों के बीच शेयर की थी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी