
Bihar Govt Job Exam Fees Reduced: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं की फीस घटाकर मात्र 100 रुपये कर दी है। शुक्रवार को ध्वजारोहण के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। बिहार में बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरियों की तैयारी करते हैं और हाल के दिनों में यह एक बड़ा मुद्दा रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में सीएम नीतीश ने युवाओं को खुश करने के लिए यह घोषणा की है। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इनमें कुछ विशेष कर्मचारियों के वेतन-भत्ते बढ़ाने से लेकर पेंशन बढ़ाने तक शामिल हैं। अब छात्रों को परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है।
हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों और रोज़गार के अधिक अवसर प्रदान करने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हमने युवाओं के हित में एक और फैसला लिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियों के लिए सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/बिहार कर्मचारी चयन आयोग/बिहार तकनीकी सेवा आयोग/बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग/केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड आदि) द्वारा आयोजित प्रारंभिक (पीटी) प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाकर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट देने का निर्णय लिया गया है। अब प्रारंभिक (पीटी) प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क केवल 100 रुपये रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, प्रारंभिक (पीटी) परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य परीक्षा (मेन्स) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। राज्य सरकार के इस कदम से लाखों युवाओं को लाभ होगा। हमारी शुरू से ही प्राथमिकता रही है कि राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोज़गार मिले। राज्य सरकार की इस पहल से युवाओं को युवाओं का हौसला बढ़ रहा है और वे अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। हम इस लक्ष्य को हासिल कर ही लेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar SIR Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के फैसले को विपक्ष ने बताई जीत, जानें क्या है सच्चाई
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया और राज्य की जनता को संबोधित किया। इससे पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।
ये भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri 2025: 60+ महिलाओं के लिए नौकरी का मौका, सैलरी 36 हजार, यहां देखें डिटेल
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।