
Bihar News: बिहार सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का तबादला विकास आयुक्त के पद पर कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई। अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और मंत्रालय सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को अगले आदेश तक विकास आयुक्त के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
इसके अलावा, अधिकारी हरजोत कौर को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से स्थानांतरित कर राजस्व परिषद का अध्यक्ष सह सदस्य बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंद्र को अगले आदेश तक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बताया गया है कि यह व्यवस्था एक सितंबर से लागू होगी। इसी क्रम में, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष सह वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें- महागठबंध के सीएम फेस होंगे Tejashwi Yadav, राहुल गांधी के मंच से खुद के नाम का कर दिया ऐलान
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव, निगरानी विभाग, परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन) अरविंद कुमार चौधरी को मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेदारी दी गई है। एस सिद्धार्थ को सादगी पसंद अधिकारी के रूप में जाना जाता रहा है। वह कभी आम नागरिक की तरह ट्रेन से सफर करते नजर आते हैं तो कभी खुद सब्जी खरीदने निकल पड़ते हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहते हुए डॉ. एस सिद्धार्थ वीडियो कॉल के जरिए स्कूलों की मॉनिटरिंग करते थे। इस दौरान वह स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं, पढ़ाई की व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लेते रहते थे।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी पर क्यों भड़के तेज प्रताप, CM बनने की चर्चा पर कह दी बड़ी बात, ‘जो अपना नहीं हुआ वो...’
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।