
Bihar Nalanda Boat capsized: बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) में गंगा (Ganga) स्नान करने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा अस्थवां थाना इलाके के मालती गांव का है, जहां रविवार (16 जून) को दो दर्जन लोग गंगा स्नान करने के लिए बाढ़ के उमानाथ गए थे। ABP न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने नाव के मदद से गंगा पार जाने की योजना बनाई लेकिन दुर्भाग्य से नाव बीच रास्ते में ही पलट गई। इस वजह से करीब 2 दर्जन लोग बीच नदी में डूब गए। हालांकि, कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं 4 से 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
मालती गांव के लोगों ने बताया कि नाव पलटने की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस संबंध में शवों की तलाश जारी है। इस हादसे में गांव के एक आदमी की मां की मारे जाने की बात कही गई। नाव पलटने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग बाढ़ के लिए रवाना हो गए। इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोग की डूबने की खबर है।
बाढ़ के SSP ने हादसे पर दी जानकारी
नाव पलटने के हादसे में गांव के कुछ लोग लापता है, जिसमें अवधेश कुमार, उनका भगिना नीतीश कुमार और नीतीश कुमार के पिता, पीयूष कुमार, समेत दो महिला शामिल है। घटना पर बाढ़ के SSP अपराजित लोहान ने बताया कि आज गंगा दशहरा के लिए पवित्र गंगा नदी के तट पर भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। नाव में 17 लोग ओवरलोड थे।इसके वजह से नाव हादसे का शिकार हो गई। हालांकि, अभी तक 12 लोगों को बचा लिया गया है।
ये भी पढ़ें: बिहार के CM नीतीश कुमार के हाथ में उठा दर्द, पटना के मेदांता अस्पताल पहुंचे
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।