
पटना. सीएम नीतीश कुमार को शुक्रवार से हाथ में दर्द हो रहा था। लेकिन शनिवार को दर्द अधिक होने लगा, तो उन्होंने बिना देर किये पटना के मेदांता अस्पताल पहुंचकर चेकअप कराया। बताया जा रहा है आर्थोपेडिक्स विभाग में चेकअप कराने के बाद सीएम अपने घर वापस लौट गए। फिलहाल उन्हें दर्द से कुछ राहत महसूस हो रही है।
फिजिकल एक्टिविटी करने की सलाह
दरअसल सीएम नीतीश कुमार को शनिवार सुबह हाथ में ज्यादा दर्द महसूस होने लगा तो वे प्राइवेट अस्पताल में जांच कराने पहुंच गए। उन्होंने सीनियर आर्थोपेडिक डॉक्टर को दिखाया, डॉक्टर ने सब ठीक बताया है। इसके बाद वे घर भी चले गए। लेकिन उन्हें हाथ से थोड़ी फिजिकल एक्टिविटी करने को भी कहा गया है। ताकि हाथ में ब्ल्ड सक्रुलेशन बना रहे। उन्हें व्यायाम करने की सलाह भी दी गई है।
एक माह पहले भी हुए थे अस्वस्थ
आपको बतादें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार एक माह पहले भी बीमार हो गए थे। वे 14 मई को अस्वस्थ थे, इस कारण उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गए थे। हालांकि वे जल्द ही स्वस्थ हो गए।
यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनीं महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई
अस्पताल स्टॉफ में उत्साह
सीएम प्राइवेट अस्पताल में करीब एक घंटे तक रूके, इस दौरान वहां सीएम को अपने बीच देखकर अस्पताल स्टॉफ में भी काफी उत्साह नजर आया। उन्होंने सीएम के साथ फोटो और सेल्फी भी ली। सीएम ठीक हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।