
सहरसा. बिहार के सहरसा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। दरअसल एक पति को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं। इसी के चलते पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था। जिसके चलते पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या करने की प्लानिंग कर ली थी। इसके बाद जब वह घर पर नहीं था, तब अपने छोटे भाई को घर भेजा, उसने छोटे भाई से कहा कि ऐसा नजर आना चाहिये जैसे बलात्कार करने के बाद मर्डर किया हो। छोटे भाई ने भी वैसा ही किया।
ये था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बिहार के सहरसा निवासी सिपाही मिलन कुमार 1 जून को बार बार अपनी पत्नी को फोन कर रहा था। लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी। ऐसे में उसने लोगों को फोन करके घर जाने के लिए कहा, वे वहां गए तो उन्होंने देखा कि घर बिखरा हुआ पड़ा है। उसकी पत्नी की किसी ने हत्या की है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सिपाही मिलन कुमार की पत्नी वर्षा घर में मृत पड़ी है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया।
सिपाही को दिखाया सीसीटीवी
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक व्यक्ति रात में आता जाता नजर आया। जो शख्स सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा था वह कोई और नहीं बल्कि मिलन कुमार का छोटा भाई सुमित कुमार था। इसकी पुष्टि भी मिलन को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाकर की गई। इस मामले में जब पुलिस ने मिलन से कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरा कहानी उगल दी।
मिलन ने ही रचा था हत्या का प्लान
सिपाही मिलन ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी से रोज रोज के झगड़े से परेशान हो गया था। उसे शक था कि उसका किसी से अवैध संबंध है। चूंकि चुनाव के कारण उसकी ड्यूटी कैमूर में लगी थी। इसी का फायदा उठाकर उसने पत्नी की हत्या करवा दी। क्योंकि वह ड्यूटी पर रहेगा तो किसी को शक भी नहीं होगा कि उसने मारा है। ऐसे में उसने अपने प्लान में छोटे भाई को शामिल किया। उसने छोटे भाई से कहा कि ऐसा नजर आना चाहिये, जैसे बलात्कार के बाद मर्डर हुआ हो। इस कारण छोटे भाई ने पहले भाभी के शरीर पर कई जगह दांतों से काटा फिर उनकी हया कर दी।
यह भी पढ़ें : खुदाई करते ही यूपी में निकला खजाना, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़
पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिपाही मिलन कुमार और उसके छोटे भाई सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ये हत्याकांड 1 जून को हुआ था जिसका पुलिस ने चंद दिनों में ही खुलासा कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिंदू लड़की का मुस्लिम के साथ विवाह वैद्य नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।