Uttar Pradesh

खुदाई करते ही निकला खजाना, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़

Image credits: kabir nagar

खुदाई निकला खजाना

उत्तरप्रदेश के संतकबीर नगर में खुदाई करते समय अचानक खजाना निकलने से हड़कंप मच गया। खजाना लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

Image credits: kabir nagar

ये था मामला

बेलहर थाना क्षेत्र में स्थित गांव लोहरौली मिश्र में स्थित एक खेत में जेसीबी से खुदाई चल रही थी। तभी एक मटका निकला। जिसमें खजाना था।

Image credits: kabir nagar

लूटकर भागे लोग

खजाना हाथ लगते ही मौके पर मौजूद लोग खजाना लूटकर भाग गए। वहीं जिनको खजाना मिलने की खबर मिली। वे खजाना लूटने के चक्कर में दौड़े आए।

Image credits: kabir nagar

मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और खजाने को बरामद कर सील करवा दिया गया।

Image credits: kabir nagar

मुगलकालीन सिक्के मिले

खजाने में मुगलकालीन सिक्के मिले हैं। वे किस धातु के बने हैं। ये पुरातत्व विभाग द्वारा जांच करवाई जाएगी। सिक्कों पर उर्दू और फारसी भाषा में कुछ लिखा है।

Image credits: social media