Uttar Pradesh

अखिलेश यादव को लगा झटका, आजम खान को हुई लंबे समय की जेल, जानें मामला

Image credits: @AzamKhan022

आजम खान पर 14 लाख का जुर्माना

रामपुर के MP MLA कोर्ट ने आजम खान पर 14 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

Image credits: @AbdullahAzamMLA

MP MLA कोर्ट

MP MLA कोर्ट की तरफ से बरकत अली ठेकेदार को भी सात साल की सजा सुनाई गई है और 6 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Image credits: @AbdullahAzamMLA

डूंगरपुर बस्ती मामले

डूंगरपुर में दर्ज घटना से जुड़े मामले में MP MLA कोर्ट ने सजा सुनाई है। आजम खान और  बरकत अली को कल MP MLA कोर्ट की तरफ से डूंगरपुर बस्ती मामले में दोनों को दोषी करार दिया गया था।

Image credits: social media

सपा नेता आजम खान

सपा नेता आजम खान पर वर्ष 2019 में डूंगरपुर बस्ती को जबरन खाली कराने और धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था।

Image credits: social media

रामपुर जिले की कोर्ट ने सुनाई सजा

रामपुर जिले की एक कोर्ट ने एक व्यक्ति का घर जबरन खाली कराकर उसे ध्वस्त करवाने के 8 साल पुराने  मामले में SP के वरिष्ठ नेता और UP के पूर्व मंत्री आजम खान को दोषी करार दिया है।

Image credits: social media