यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार रात जो भीषण एक्सीडेंट हुआ उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। कैसे एक झटके में 12 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।
श्रद्धालुओं से भरी बस और डंपर की टक्कर के बाद जो मंजर नजर आया उसने रोंगटे खड़े कर दिए। कैसे एक हादसे की वजह से सड़क पर लाशों का ढेर लग गया।
हादसा इतना भयानक था कि लोग चीख-पुकार करते हुए अपनों को तलाशते रहे, लेकिन उनका कोई जिंदा नहीं मिला। सभी मृतक सीतापुर जिले के रहने वाले थे।
बता दें कि बस में सवार होकर सभी लोग उत्तराखंड में पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। वह एक ढाबे पर चाय-नास्ता के लिए रुखे थे। तभी बजरी से भरा डंपर बस से जा टकराया।
हादसा इतना भयानक था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। वहीं उसके अंदर बैठे लोग खून से लथपथ हो चुके थे।
वहीं हादसा होते ही स्थानीय लोग और पुलिसवालों ने बस से लोगों को निकालना शुरू किया। लेकिन तब तक 12 लोग दम तोड़ चुक थे, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल थे।
बता दं कि हादसे के बाद डंपर चालक का पता नहीं चल पाया। वहीं डीएम उमेश प्रताप सिंह का कहना है कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। घायलों को भर्ती कर दिया गया है।