प्रवचन और मोटिवेशनल बातें सुनती थी 3 लड़कियां, ट्रेन से कटकर दे दी जान
Uttar Pradesh May 30 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
3 लड़कियों ने दी जान
यूपी के मथुरा में महज 13 से 16 साल की लड़कियों ने ट्रेन के सामने कटकर जान दे दी। बताया जा रहा है इन लड़कियों ने अंधविश्वास के चलते ऐसा किया है।
Image credits: social media
Hindi
सुसाइड नोट में लिखा
लड़कियों ने सुसाइड नोट में लिखा कि शरीर नश्वर है और बाबा ने बुलाया है। ये लिखकर वे 24 मई को ट्रेन से कट गई।
Image credits: social media
Hindi
यहां की है ये लड़कियां
जिन लड़कियों ने ट्रेन से कटकर जान दी है उसमें मुजफ्फरपुर बिहार की योगिया मठ से 13 साल की माया, 14 साल की गौरी और 16 साल की माही ने जान दी है।
Image credits: social media
Hindi
माही के घर मिला लेटर जिसमें लिखा..
हमको बाबा बुलाए हैं, सब ठीक करने के लिए हमको जाना पड़ेगा। हम तीनों लालगंज से हिमालय जा रहे हैं। हमें खोजने की कोशिश मत करना। हमें खोजा तो जहर पीकर मर जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
सहेली थी तीनों लड़कियां
ये तीनों लड़कियां सहेली थीं, जिन्होंने 13 मई को घर छोड़ दिया था। एक लड़की ने चिट्ठी छोड़ी थी, जिसमें लिखा था परमात्मा से मिलने जा रही हूं।
Image credits: social media
Hindi
धार्मिक प्रवचन सुनती थीं
बताया जा रहा है कि तीनों 6 माह पहले ही एक दूसरे के कॉन्टेक्ट में आई थी। वे यूट्यूब पर प्रवचन व मोटिवेशनल बातें सुनती थीं। माही अपनी मृत मां से बात करने का दावा भी करती थी।
Image credits: social media
Hindi
3 माह बाद लौटनी की बात
लड़कियां 9 वीं पास थीं, उन्होंने लिखा था कि उन्हें ढूंढने की कोशिश नहीं करें, वे पमात्मा के धाम जा रही हैं। तीन माह बाद वापस लौट आएंगी।
Image credits: social media
Hindi
घर से मिला लेटर
पुलिस को गौरी और माया के घर से लेटर मिले, माया के लेटर में लिखा था हिमालय में बाबा ने बुलाया है सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
गौरी ने लिखा सॉरी मेरी वाइफ
दूसरा लेटर गौरी ने लिखा था जिसमें लिखा था सॉरी से कुछ नहीं होता, तुम मत मरना, तुम्हारी मौत से पहले मेरी मौत आ जाए, सॉरी मेरी वाइफ।