
Tej Pratap Yadav Viral Video: बिहार की राजनीति में RJD नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के जाने जाते हैं। वो हमेशा अपने हरकतों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के सामने आग बबूला होते दिखाई दे रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के पहले आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान तेजप्रताप यादव दर्शकों को शांत रहने के लिए कहते हैं। वो कहते हैं कि हमारे बीच खेसारी लाल यादव है, छोटू छलिया है। इनलोग के सामने आपलोग चिल्लाईएगा तो भाजपा और RSS वाला क्या कहेगा कि RJD वाला ऐसे चिल्लाता है। बस इतना कहते ही वो दर्शकों पर खुद चिल्लाने लग जाते हैं। वो कहते हैं कि संयम से रहिये और खदेड़ दिजिए भाजपा वाले को।
तेज प्रताप यादव से जुड़ी बातें
तेज प्रताप यादव पूर्व में बिहार के पूर्व वन-पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने भरी सभा में खेसारी लाल के सामने जिस तरह से लोगों पर चिल्लाया वो वाकई हैरान करने वाला है। हालांकि, वो अक्सर ऐसी चीजों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि बिहार में 1 जून का सातवें चरण का चुनाव होने वाला है। इस दौरान बिहार की राजधानी पटना में चुनाव होने वाला है और बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा।
ये भी पढ़ें: Bihar में मचा बवाल, लड़कियां छेड़ने पर हुआ विवाद, पुलिसवालों पर भी पथराव
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।