48 डिग्री पार तापमान-होने लगीं मौतें, लेकिन बिहार में खुले हैं स्कूल...छात्र बेहोश होकर गिर रहे

राजस्थान-मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र-उत्तर प्रदेश में पारा 48 डिग्री पहुंच चुका है। वहीं बिहार में भी गर्मी चरम पर है। लेकिन यहां के स्कूल अभी खुले हुए हैं। जिसके चलते स्कूल में कई छात्र बेहोश होकर गिर रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद नहीं कराए।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 29, 2024 7:07 AM IST / Updated: May 29 2024, 12:44 PM IST

बेगूसराय. देश के आधे से ज्यादा राज्यों में गर्मी कहर बरपा रही है। राजस्थान-मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र-उत्तर प्रदेश में तापमान 48 डिग्री पार जा चुका है। वहीं बिहार में भी लू और गर्मी से बुरे हाल हैं। जानलेवा हो चुकी गर्मी के बीच बिहार से शर्मनाक खबर है। जहां 42 डिग्री पारा क्रास करने के बाद भी प्रदेश के स्कूल खुले हैं। आलम यह है कि बेगूसराय में गर्मी के बीच अचानक स्कूली 12 से अधिक छात्राए बेहोश होगर जमीन में गिर पड़े। शिक्षक और छात्र परेशान हैं, लेकिन प्रशासन बंद करने के आदेश नहीं दे रहा है।

बेगूसराय की घटना के बाद एक्शन में शिक्षा विभाग

दरअसल, बेगूसराय जिले में मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी मध्य विद्यालय है। जहां भीषण गर्मी में भी स्कूल ओपन है। बढ़ते तापमान के चलते आज स्कूली 12 से अधिक छात्राए बेहोश होकर जमीन में गिर पड़ीं। हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। अब जब मामला मीडिया में पहुंचा तो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल को बंद करने का आदेश नहीं दिया है।

45 डिग्री तापमान के बाद भी बंद नहीं किए स्कूल

इस पूरे मामले में बच्चों के माता-पिता का कहना है कि अभी हमारे यहां पर 42 से 45 डिग्री के बीच तापमान है। हम लोग घर में होने के बाद भी बीमार पड़ रहे हैं। लेकिन स्कूल बंद नहीं किए। हमने कई बार स्कूल में जाकर शिकायत की तो प्रिंसिपल ने कहा कि ऊपर से आदेश आगा तभी हम स्कूल बंद करेंगे। अभिभावकों का कहना है कि भीषण गर्मी में भी बच्चों को छुट्टी नहीं दी गई। अब मामला मीडिया में आया तो शिक्षा विभाग को स्कूल बंद करने पड़े।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

हाथरस हादसा के बाद कहां है 'भोले बाबा' उर्फ नारायण साकार हरि ? मिला अपडेट । Hathras Satsang Stampede
खंभे पर चढ़ी महिलाएं, बेहाल व्यवस्थाएं...हाथरस हादसे के ठीक पहले का Video आया सामने
हाथरस हादसा: पोस्टमॉर्टम हाउस में लाशों के अंबार को देख पुलिसवाले की मौत
Gaurav Gogoi & Praniti Shinde LIVE: कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
हंगामा और चिल्ला रहे विपक्षी सांसदों को PM Modi ने ऑफर किया पानी-Watch Video