बिहार में स्टेज पर चढ़ते ही राहुल गांधी का मंच धड़ाम से टूटा, साथ थे तेजस्वी और मीसा

Published : May 27, 2024, 06:14 PM ISTUpdated : May 27, 2024, 06:27 PM IST
stage caves in as rahul gandhi

सार

बिहार के पालीगंज में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मीसा भारती का प्रचार करने पहुंचे थे। जैसी ही राहुल तेजस्वी के साथ मंच पर चढ़े और वह टूट कर गिर गया। किसी तरह मीसा भारती ने हाथ पकड़कर राहुल को संभाला।

पटना. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए 1 जून को मतदान होना है। यहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती उम्मीदवार हैं। जिनके पचार करने के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहुंचे हुए थे। जैसे ही तीनों नेता जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो मंच टूट गया। मंच के टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मीसा भारती ने हाथ देकर राहुल गांधी को दिया सहारा

दरअसल, राहुल गांधी सोमवार को पालीगंज पहुंचे थे। जहां उनको तेजस्वी यादव के साथ मीसा भारते के लिए वोट मांगने के लिए एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। वह जब मौके पर मौजूद बाकी नेताओं के साथ मंच पर पहुंचे तो अचानक धड़ाम से नीचे गिर गया। पास में मौजूद मीसा भारती ने राहुल गांधी को अपना हाथ देकर सहारा दिया और गिरने से बचा लिया। हालांकि बाद में राहुल गांधी के सुरक्षा कर्मी पहुंचे उठाने के लिए। राहुल ने कहा कि मैं एकदम ठीक हूं।

राहुल गांधी के मंच टूटने की यह है वजह

बताया जा रहा है कि मंच टूटने की वजह है क्षमता से ज्यादा वजन, क्योंकि मंच पर महागठबंधन के बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे। जो एक साथ एक-दूसरे का हाथ पकड़ते हुए स्टेज पर चढ़ गए। मंच टूटते समय राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य, मीसा भारती समेत और भी कई नेता मौजूद थे।

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी