बिहार में स्टेज पर चढ़ते ही राहुल गांधी का मंच धड़ाम से टूटा, साथ थे तेजस्वी और मीसा

बिहार के पालीगंज में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मीसा भारती का प्रचार करने पहुंचे थे। जैसी ही राहुल तेजस्वी के साथ मंच पर चढ़े और वह टूट कर गिर गया। किसी तरह मीसा भारती ने हाथ पकड़कर राहुल को संभाला।

पटना. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए 1 जून को मतदान होना है। यहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती उम्मीदवार हैं। जिनके पचार करने के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहुंचे हुए थे। जैसे ही तीनों नेता जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो मंच टूट गया। मंच के टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मीसा भारती ने हाथ देकर राहुल गांधी को दिया सहारा

Latest Videos

दरअसल, राहुल गांधी सोमवार को पालीगंज पहुंचे थे। जहां उनको तेजस्वी यादव के साथ मीसा भारते के लिए वोट मांगने के लिए एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। वह जब मौके पर मौजूद बाकी नेताओं के साथ मंच पर पहुंचे तो अचानक धड़ाम से नीचे गिर गया। पास में मौजूद मीसा भारती ने राहुल गांधी को अपना हाथ देकर सहारा दिया और गिरने से बचा लिया। हालांकि बाद में राहुल गांधी के सुरक्षा कर्मी पहुंचे उठाने के लिए। राहुल ने कहा कि मैं एकदम ठीक हूं।

राहुल गांधी के मंच टूटने की यह है वजह

बताया जा रहा है कि मंच टूटने की वजह है क्षमता से ज्यादा वजन, क्योंकि मंच पर महागठबंधन के बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे। जो एक साथ एक-दूसरे का हाथ पकड़ते हुए स्टेज पर चढ़ गए। मंच टूटते समय राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य, मीसा भारती समेत और भी कई नेता मौजूद थे।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग