
छपरा। बिहार में चुनाव हो और बवाल न हो ये हो नहीं सकता है। छपरा में चुनाव के दौरान हुए गोलीकांड ने पूरे देश की राजनीति में हलचल मचा दी है। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें फेज की वोटिंग के दौरान छपरा में जमकर बवाल हुआ। वोटिंग के बाद बिहार की सारण लोकसभा सीट पर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस घटना में एक राजद कार्यकर्ता की मौत हो गई जिसके बाद बवाल बढ़ गया। घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं।
छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के पास वोटिंग के दिन लालू यादव की बेटी और सारण सीट से प्रत्याशी रोहिणी आचार्य क्षेत्र के बूथ पर पहुंचीं थीं। उनके पहुंचने पर लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया था। इसी के बाद क्षेत्र में हिंसा फैल गई। मारपीट के बाद अब इस हिंसा का जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोगों को गोलियां चलाते दिखाया जा रहा है। पुलिस इस वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
दो दर्जन लोग लाठी-डंडा लेकर सड़कपर कूदे
चुनावी हिंसा के बाद करीब दो दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए थे। इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। लाठी-डंडे लेकर भी दोनों तरफ से लोगों को झड़प करते देखा गया। पुलिस ने मामले में वीडियो क्लिपिंग देखकर बवाल के आरोपी रमाकांत सोलंकी और रविकांत सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। लो
रोहिणी के समर्थकों के कारण भड़की हिंसा
रोहिणी के समर्थक जब बूथ पर पहुंचे तो नारेबाजी करने लगे। इस दौरान बीजेपी समर्थक नारेबाजी करने लगे जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा भी फूट गया और हंगामा शुरू हो गया। वोटिंग प्रक्रिया में बदलाव के बाद सभी को
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।