पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज केम्पस में परीक्षा देकर आ रहे स्टूडेंट की पीट-पीटकर हत्या

पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज परिसर में एक स्टूडेंट की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले से पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया है।

पटना. पटना यूनिवार्सिटी के बीएन कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष के एक स्टूडेंट की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। ये घटना पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज परिसर में हुई। जहां अज्ञात हमलावरों ने स्टूडेंट को पीट पीटकर मारडाला। छात्र का नाम हर्ष राज और उसकी उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि ये घटना उस समय हुई जब वह परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया।

परीक्षा देकर बाहर निकला था स्टूडेंट

Latest Videos

जानकारी के अनुसार बिहार के पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में पढ़ने वाले स्नातक अंतिम वर्ष का स्टूडेंट परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गंभीर अवस्था में स्टूडेंट को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी से होगी आरोपियों की जांच

आरोपियों की जांच करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी। इस घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस फोर्स कॉलेज कैम्पस में तैनात कर दी गई है। दरअसल आरोपी नकाब पहनकर आए थे। इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें : खाटू श्याम की दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव, मंदिर जाने से पहले जरूर दें ध्यान

इकलौते बेटे की पीट पीटकर हत्या

आपको बतादें कि मृतक हर्ष राज वैशाली नगर के लालगंज में रहता था। उसके पिता एक हिंदी अखबार के पत्रकार है। वहीं हर्ष लोकनायक युवा परिषद नामक संगठन का अध्यक्ष था। पटना में वह राज एसके पुरी के आनंदपुरी में स्थित एक फ्लैट में दोस्तों के साथ रहता था। वहीं पढ़ाई भी करता था। सोमवार सुबह वह बीए अंतिम वर्ष का पेपर देने गया था। पेपर देकर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाकर बैठे नकाबपोश बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। लाठी डंडों से उसके साथ की गई जमकर मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब दस से पंद्राह नकाबपोश उसे मारने के लिए आए थे। वह बचकर भाग रहा था, तभी किसी ने पीछे से सिर में ईंट से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सिर से अधिक खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। स्टूडेंट के परिवार में उसकी मां पिता और एक छोटी बहन है। वह इकलौता बेटा था।

यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नहीं लगेगा दरबार, 29 मई से शुरु होनी थी हनुमंत कथा

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'