सार

भीषण गर्मी के चलते खाटू श्याम बाबा की दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अगर आप भी बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं। तो इस बात का जरूर ध्यान रखें।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम के दरबार में हर दिन आस्था का सैलाब उमड़ता है। चूंकि वर्तमान में राजस्थान में भयंकर गर्मी पड़ रही है। इस कारण मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। ताकि गर्मी के मौसम में खाटू श्याम के दर्शन करने आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे।

मंदिर प्रशासन ने की अपील

बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने आनेवाले श्रद्धालुओं से मंदिर प्रशासन से अपील की है कि वे दोपहर के समय मंदिर आने से बचें, क्योंकि आज से लेकर अगले पांच दिनों तक खाटू श्याम जी का मंदिर दोपहर में एक बजे से लेकर चार बजे तक बंद रहेगा। उसके बाद शनिवार और रविवार या फिर किसी बड़ी तिथी पर मंदिर पूरे दिन तय समय पर खुलेगा। लेकिन इसके अलावा अन्य दिनों में मंदिर दोपहर में बंद रहेगा। ताकि दोपहर के समय श्रद्धालु दर्शन करने के लिए नहीं पहुंचे और भीषण गर्मी से बच सकें।

पहले से लाइन में नहीं लगे भक्त

भक्तों को लेकर मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि दोपहर में मंदिर बंद रहेगा, इस कारण मंदिर खुलने के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। इसलिए पहले से भक्त मंदिर नहीं पहुंचे और ना ही मंदिर में लाइनें लगाएं। इससे आप स्वयं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

गर्मी के चलते पहली बार दर्शन व्यवस्था बदली

उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि गर्मी के चलते खाटू श्याम जी के मंदिर को भी बंद किया जा रहा है। सीकर में गर्मी पिछले तीन दिनों से 43 डिग्री से 46 डिग्री के बीच है। आने वाले तीन दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है। इसी कारण प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू धाम में स्थित बाबा श्याम मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। अब विशेष दिनों को छोड़कर दिन में 3 घंटे मंदिर के पट बंद रहेंगे। ऐसे में श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे। बता दें कि भीषण गर्मी के बाद भी खाटू धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।