
पटना. चिराग पासवान ने लोजपा से बिहार में 11 सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। जिनमें हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली, नवादा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, वाल्मीकि नगर, जहानाबाद, बेगुसराय में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। चिराग पासवान द्वारा की गई घोषणा से भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों में हड़कंप मच गया है।
जानिये कहां से कौन प्रभारी
चिराग पासवान द्वारा जिन 11 सीटों पर प्रभारियों की नियुक्ति की जानी है। उसमें हाजीपुर से अरविंद कुमार सिंह, जमुई से अमरनाथ सिंह, खगड़िया से सुरेश भगत, समस्तीपुर से मिथिलेश निषाद, वैशाली से राकेश कुमार सिंह, नवादा से अभय कुमार सिंह, गोपालगंज से परशुराम पासवान, सीतामढ़ी से शाहनवाज अहमद कैफी, वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र विवेक, बेगूसराय से इंदु कश्यप, जहानाबाद से रामाश्रय शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया है।
ये है पूरा राजनीतिक खेल
दरअसल बिहार में भाजपा नीत और एनडीए में शामिल दलों के बीच सीटों को लेकर होने वाले बंटवारे में किसी प्रकार की कोई सहमति नहीं बची है। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने बड़ा धमाका कर दिया है। आपको बतादें कि चिराग पासवान वर्तमान में जमुई से सांसद है। वहीं उन्होंने हाजीपुर में प्रभारी नियुक्त कर दिया है। चिराग पासवान के अंकल पशुपति पारस इसी सीट से सांसद है। दरअसल पशपुति पारस औश्र चिराग पासवान दोनों लोजपा रामविलास के नाम से अलग अलग पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।