बिहार में चिराग पासवान ने 11 सीटों पर उतारे प्रभारी, जानिये किन ​सीटों पर किए नियुक्त

लोकसभा चुनाव के तहत बिहार में एनडीए के बीच सीटों के बंटवारे से पहले ही चिराग पासवान ने 11 सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

पटना. चिराग पासवान ने लोजपा से बिहार में 11 सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। जिनमें हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली, नवादा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, वाल्मीकि नगर, जहानाबाद, बेगुसराय में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। चिराग पासवान द्वारा की गई घोषणा से भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों में हड़कंप मच गया है।

जानिये कहां से कौन प्रभारी

Latest Videos

चिराग पासवान द्वारा जिन 11 सीटों पर प्रभारियों की नियुक्ति की जानी है। उसमें हाजीपुर से अरविंद कुमार सिंह, जमुई से अमरनाथ सिंह, खगड़िया से सुरेश भगत, समस्तीपुर से मिथिलेश निषाद, वैशाली से राकेश कुमार सिंह, नवादा से अभय कुमार सिंह, गोपालगंज से परशुराम पासवान, सीतामढ़ी से शाहनवाज अहमद कैफी, वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र विवेक, बेगूसराय से इंदु कश्यप, जहानाबाद से रामाश्रय शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया है।

ये है पूरा राजनीतिक खेल

दरअसल बिहार में भाजपा नीत और एनडीए में शामिल दलों के बीच सीटों को लेकर होने वाले बंटवारे में किसी प्रकार की कोई सहमति नहीं बची है। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने बड़ा धमाका कर दिया है। आपको बतादें कि चिराग पासवान वर्तमान में जमुई से सांसद है। वहीं उन्होंने हाजीपुर में प्रभारी नियुक्त कर दिया है। ​चिराग पासवान के अंकल पशुपति पारस इसी सीट से सांसद है। दरअसल पशपुति पारस औश्र चिराग पासवान दोनों लोजपा रामविलास के नाम से अलग अलग पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग