Bihar के पटना में आग ने मचाया तांडव, जिंदा जले 5 लोगों की मौत, देखें वीडियो

Published : Apr 25, 2024, 03:28 PM ISTUpdated : Apr 25, 2024, 03:45 PM IST
bihar aag

सार

बिहार के पटना में गुरुवार को एक होटल में भीषण आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए। आग इतनी भयानक लगी कि उसे बुझाने की कोशिश करने वाले भी झुलसने लगे।

पटना. बिहार में पटना जंक्शन से कुछ ही दूरी पर स्थित एक होटल में आग लग गई। इस आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है।

भीषण आग से मची अफरा तफरी

रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में लगी आग से अफरा तफरी मच गई। भीषण आग को देखकर हर कोई उससे बचकर निकल रहा था। चूंकि इस क्षेत्र में ट्राफिक बहुत अधिक रहता है। इस कारण आग पर नियंत्रण पाने में भी बहुत मशक्कत का सामना करना पड़ा। जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया।

 

 

 

तीन शव बाहर निकाले

आग इतनी भयानक थी कि होटल के अंदर फंसे लोग जलकर खाक हो गया। बड़ी मुश्किल से उनके शवों को बाहर निकाला जा सका, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए समीपस्थ अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि झुलसे हुए लोगों में चार महिलाओं की स्थिति गंभीर है। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। जिसमें से एक शव पाल होटल से निकाला गया है। वहीं एक मां और बेटी का शव उसके समीप स्थित अमृत होटल से बाहर निकाला गया।

पटना स्टेशन जानेवाले रास्ते बंद

भीषण आग पर नियंत्रण के लिए 20 से अधिक दमकल की गाड़िया लगी हुई हैं। ऐसे में वाहनों की आवाजाही भी डायवर्ट कर दी गई है। वहीं पटना स्टेशन जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिये गए हैं। उन्हें घूमकर स्टेशन जाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है। वह चार मंजिला है इस बिल्डिंग के सभी फ्लोर पर आग फैली है। इस कारण कई शव बाहर ​नहीं निकाले जा सके हैं। होटल में आग लगने से होटल के रखे गैस सिलेंडर भी एक के बाद एक फूटने लगे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र