Bihar Crime News: सनकी पति ने पत्नी को सिलबट्टे से कूचा, नहीं मरी तो छत से फेंका नीचे... फिर

Published : Jun 07, 2025, 04:34 PM IST
murder

सार

Bihar News: नालंदा के मादर चक गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की सिलबट्टे से कुचलकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी का सिलबट्टे से मारकर सिर कुचलकर मार डाला और छत से फेंक दिया। फिर बाद में उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक मामला हिलसा थाना क्षेत्र के मादर चक गांव का है। 45 वर्षीय छठू रविदास मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसे 3 साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था। जिसके बाद से उसका लगातार इलाज चल रहा था। रांची के मेंटल हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था। छठू रविदास का अपनी पत्नी 35 वर्षीय लक्ष्मी देवी से आए दिन विवाद होता था। दोनों के 5 बच्चे हैं। जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।

पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी

वह कुछ दिनों से परेशान था और इसी गुस्से में छठू रविदास ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पहले उसने अपनी पत्नी का सिलबट्टे से सिर कुचला और फिर उसे छत से धक्का दे दिया। उसकी हत्या करने के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली। उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली गांव में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना प्रभारी के अलावा तकनीकी टीम और डीएसपी रंजन कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान