
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की कवायद आज निर्णायक मोड़ पर है। विधानसभा अध्यक्ष और गृह विभाग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच पेंच फंस गया है। इन दोनों मुद्दों का हल निकालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (बुधवार) पटना पहुंच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जदयू गृह विभाग के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष और दो में से एक डिप्टी सीएम का पद भी मांग रही है, जिसके लिए बीजेपी अभी तैयार नहीं है।
एनडीए में फिलहाल सत्ता संतुलन को लेकर तीखी खींचतान जारी है, जिसके दो मुख्य बिंदु हैं। पहला गृह विभाग, यह विभाग अभी तक जदयू के पास रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इसे देखते रहे हैं। लेकिन अब बीजेपी इसे अपने पास लेना चाहती है। दूसरा है विधानसभा अध्यक्ष का पद, यह पद भी अभी तक बीजेपी के पास है, लेकिन जदयू अब इस पद पर भी अपना दावा पेश कर रही है।
जदयू इन दोनों पदों (गृह विभाग और स्पीकर) के साथ ही दो डिप्टी सीएम के पदों में से एक पर भी अपना दावा मजबूत कर रही है। वहीं, बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ने के मूड में नहीं है। इस मुद्दे पर जदयू के नेता ललन सिंह और संजय झा पहले ही दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष अपना पक्ष रख चुके हैं। अमित शाह के समक्ष आज इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी और अंतिम हल निकाला जाएगा।
पटना में आज (बुधवार) एनडीए विधायक दल की बैठक है, जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा और शपथ ग्रहण की रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा, बीजेपी विधायक दल की भी अलग बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में केंद्र द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों (उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, साध्वी निरंजन ज्योति) की मौजूदगी में विधायक दल का नेता और डिप्टी सीएम का नाम फाइनल होगा। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार गठन का दावा पेश किया जाएगा।
बिहार में कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बार बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में आना चाह रही है। बीजेपी कोटे से करीब 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं जिनमें सम्राट चौधरी, नितिन नवीन, मंगल पांडेय, रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया, संजय सरावगी, जिबेश मिश्रा, हरि सहनी, विजय सिन्हा जैसे वरिष्ठ व युवा चेहरों के नाम चर्चा में हैं। वहीं जदयू से भी लगभग 13 मंत्री (मुख्यमंत्री के अलावा) बनाए जाऐंगे, जिनमें विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, जमा खान, मदन सहनी, जयंत राज, सुनील कुमार, उमेश कुशवाहा, कलाधर मंडल, राहुल सिंह, पन्ना लाल सिंह पटेल और कुछ नए नाम शामिल हो सकते हैं।
लोजपा (रामविलास) के हिस्से में तीन मंत्री पद संभावित हैं, जिनके लिए संजय पासवान, राजू तिवारी, संजय सिंह आदि के नाम हैं। हम पार्टी (HAM) के कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मंत्री बन सकते हैं, जबकि रालोमो (RLM) से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के मंत्री बनने की प्रबल संभावना है।
बीजेपी में विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम की जगह कोई अन्य बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है। वहीं, लोजपा (आर) भी आज अमित शाह के सामने डिप्टी सीएम के पद पर अपना दावा पेश कर सकती है। अल्पसंख्यक कोटे से जमा खान को मंत्री बनाया जा सकता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।