रॉड से पीटा, नाखून उखाड़े, फिर करंट देकर मार डाला...खौफनाक मर्डर से दहला सीतामढ़ी

Published : Apr 08, 2025, 05:34 PM IST
Crime News

सार

Bihar News: सीतामढ़ी में लव अफेयर के चलते युवक की नृशंस हत्या, पहले नाखून उखाड़े, फिर करंट देकर मार डाला गया। शव को आरोपी के घर के बाहर जलाया, गांव में तनाव का माहौल।

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबना रसलपुर गांव में एक युवक राम भजन कुमार की लव अफेयर के चलते निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या से पहले युवक को ऐसी यातनाएं दी गईं कि सुनकर रूह कांप जाए।

सीतामढ़ी में अगवा कर दी रूह कंपाने वाली यातना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले राम भजन का एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात लड़की पक्ष के लोगों ने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गांववालों और मृतक के परिजनों के अनुसार, हत्या से पहले युवक के नाखून उखाड़े गए, लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया और फिर बिजली के करंट देकर उसकी जान ले ली गई।

धमकियों के बाद मिली खौफनाक मौत

मृतक के पिता अनूठा भगत ने बताया कि कुछ दिन पहले लड़की पक्ष के लोगों ने उनके बेटे को खुलेआम धमकी दी थी कि अगर वह लड़की से संबंध रखेगा, तो अंजाम बुरा होगा। हत्या की खबर जब मंगलवार सुबह गांव में फैली, तो गुस्साए ग्रामीणों ने राम भजन का शव आरोपियों के घर के बाहर रखकर अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

डुमरा पुलिस ने क्या कहा?

घटना को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह डुमरा थानाध्यक्ष रवि रंजन ने कहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन फिलहाल मृतक के परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र