रात में सब ठीक था, सुबह सब बदल गया, लव मैरिज करने वाले कपल के साथ क्या हुआ?

सार

Bihar News: बिहार के दरभंगा में लव मैरिज करने वाली नंदनी कुमारी की संदिग्ध मौत। रात में सब ठीक था, लेकिन सुबह पति ने जो देखा, उससे उड़ गए होश। आत्महत्या या कुछ और?

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सिरूआ गांव की 22 वर्षीय विवाहिता नंदनी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में ससुराल वालों को सौंप दिया गया। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। मायके पक्ष के लोग गुजरात में रहते हैं और अब गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। अभी तक उन्होंने पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

रात में सोई थी, सुबह लटकी मिली

Latest Videos

पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसआई अंकिता कुमारी के नेतृत्व में बहेड़ी थाना की टीम मौके पर पहुंची। मृतका के पति सुनील पासवान ने बताया कि वे रात में एक साथ सोए थे। देर रात जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने अपनी पत्नी को खपरैल घर की छत से कपड़े के सहारे लटका हुआ पाया। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक नंदनी की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद ससुराल वालों ने शव का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया?

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें कुछ अहम बातें सामने आईं। शव को चित अवस्था में पलंग पर रखा गया था। गले पर यू-आकार के निशान और खरोंच के निशान मिले।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला ही लग रहा था। गांव के लोगों ने भी इसे आत्महत्या ही बताया। हालांकि, इस मामले में पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।

दो साल पहले पड़ोसी सुनील पासवान से की थी शादी

स्थानीय लोगों के अनुसार, नंदनी ने करीब दो साल पहले अपने पड़ोसी सुनील पासवान से प्रेम विवाह किया था। यह विवाह कोर्ट मैरिज के तहत हुआ था। मायके पक्ष के लोग सूरत में मजदूरी करते हैं। अभी तक मायके वालों ने इस मामले में कोई आरोप नहीं लगाया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी के मुताबिक, अभी तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। इसलिए, अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है। अगर मायके पक्ष के लोग शिकायत दर्ज कराते हैं, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न