Bihar Chunav 2025: बिहार पेंशन बढ़ोतरी को लेकर बढ़ गई विपक्ष की टेंशन, जानिए किसने क्या दी प्रतिक्रिया

Published : Jun 21, 2025, 11:45 PM IST
नीतीश कुमार

सार

Bihar Election: बिहार में वृद्धावस्था और विकलांगता पेंशन ₹1100 हुई, लेकिन विपक्ष ने इसे अपनी योजना की नकल बताया। प्रशांत किशोर ने भी जन सुराज का दबाव बताया।

Bihar Politics News:  बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धावस्था और विकलांगता पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे जनहित में बड़ा फैसला बताया है। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि यह योजना उनके कार्यकाल की नकल है। प्रशांत किशोर ने यह भी दावा किया कि जन सुराज के दबाव में यह फैसला लिया गया है। जीतन राम मांझी ने इस फैसले का स्वागत किया है और पेंशन में और बढ़ोतरी की मांग की है। सरकार ने निर्देश दिया है कि लाभार्थियों को हर महीने की 10 तारीख तक पेंशन मिल जानी चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा यह हमारा विजन था

विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस फैसले पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पेंशन बढ़ोतरी हमारी नीति और हमारे विजन का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि जब हम सरकार में थे तो हमने इसका खाका तैयार किया था, लेकिन इस सरकार ने हमारी योजना की ही नकल की है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारे दबाव में पेंशन बढ़ाई गई

उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर कटाक्ष किया कि बुजुर्गों को पेंशन में मामूली बढ़ोतरी करके सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज के लगातार दबाव के कारण वृद्धावस्था पेंशन 400 रुपये से बढ़कर 1,100 रुपये हो गई है, लेकिन जब जन सुराज की सरकार बनेगी तो यह पेंशन बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दी जाएगी।

जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस फैसले का स्वागत किया, लेकिन साथ ही पेंशन राशि को और बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड में 2,000 रुपये पेंशन दी जाती है, इसलिए बिहार में 1,600 रुपये पेंशन दिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए।

पेंशन योजना से जुड़े अन्य नियम

इस योजना के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है और आवेदक को किसी अन्य स्रोत से पेंशन नहीं मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि पेंशन की राशि हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के खाते में भेज दी जाए।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी