
पटना. तस्वीर में देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस महिला की उम्र 20 से 22 साल से अधिक नहीं होगी। मासूम और खूबसूरत सी नजर आनेवाली इस महिला की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। लेकिन मैरिज एनिवर्सरी के दिन ही इस महिला की जीवन लीला हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गई। आईये जानते हैं ऐसा क्या हुआ जो अब ये महिला नहीं रही।
2 साल पहले हुई थी शादी
2 साल पहले बिहार के पटना जिले के श्रीरामपुर गांव निवासी रमेश राय की बेटी सोनी की शादी लेखन टोला निवासी छोटन राय के बेटे धीरज कुमार सोनी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से सोनी के साथ मारपीट की जाने लगी। एक दिन तो ससुराल पक्ष ने उसकी हत्या कर उसे बालू घाट में गाड़ दिया और फिर पति सहित पूरा ससुराल पक्ष भाग गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है।
मायके वालों ने लगाया आरोप
मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की शादी के बाद से ससुराल पक्ष द्वारा एक कट्ठा जमीन और करीब 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हम पैसे की व्यवस्था कर रहे थे। इसके बावजूद बेटी के साथ मारपीट होती थी। हमने बात करके भी मामले को सुलझाना चाहा, लेकिन समस्या नहीं सुलझी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रो रोकर उन्हें बताती थी कि उसे कैसे प्रताड़ित किया जाता है।
यह भी पढ़ें: सुंदरता में एक्ट्रेस से कम नहीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल, देखें 10 फोटो
पुलिस ने खोदकर निकाला शव
महिला के भाई ने बताया कि सोनी की 23 अप्रैल को ससुराल वालों ने हत्या कर दी। इसके बाद उसे बालू घाट में गाड़ दिया। इस मामले में शिकायत करने के बाद पुलिस ने शव को खुदवाकर निकलाया और पीएम के लिए भेजा ताकि पता चले कि सोनी की हत्या कैसे की गई है। इस घटना से बिहार में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें: UP : बहन को Gold Ring और TV देना चाहता था भाई, पत्नी ने करवा दी पति की हत्या
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।