बिहार पुलिस को मिलेंगे 21391 नए सिपाही, सीएम नीतीश करेंगे नियुक्ति पत्र वितरण, जानिए कब से होगी ट्रेनिंग

Published : Jun 28, 2025, 11:13 AM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 12:49 PM IST
Bihar Police Joining Letter 2025

सार

Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 21,391 नए सिपाहियों की नियुक्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इससे राज्य में पुलिस की मौजूदगी बढ़ेगी और सुरक्षा बेहतर होगी।

Bihar Police: बिहार पुलिस बल को आज बड़ी संख्या में नए कांस्टेबल मिलने जा रहे हैं। शनिवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21,391 नवचयनित कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।

बिहार पुलिस के लिए महत्वपूर्ण दिन

सीएम ने X पर पोस्ट में लिखा है कि कल 28 जून 2025 राज्य के युवाओं और बिहार पुलिस के लिए महत्वपूर्ण दिन है। बापू सभागार में 21,391 नवनियुक्त कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। राज्य में कानून का राज स्थापित है। हमारी शुरू से ही प्राथमिकता रही है कि कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बिहार में लगातार पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है।

सीएम नीतीश का विपक्ष पर हमला

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि 24 नवंबर 2005 को नई सरकार के गठन के समय बिहार पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मियों की संख्या मात्र 42,481 थी। वर्ष 2006 से विधि-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस बल की संख्या में लगातार वृद्धि की गई है। सरकार ने पुलिस बल की संख्या में और वृद्धि करने का निर्णय लिया है और इसके लिए 2 लाख 29 हजार से अधिक पदों का सृजन किया गया है तथा तेजी से पुलिसकर्मियों की बहाली की जा रही है। स्वीकृत बल के अनुसार इस वर्ष के अंत तक सभी पदों पर नियुक्ति कर दी जाएगी। इससे अपराध नियंत्रण, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने तथा आम नागरिकों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

17.87 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

गौरतलब है कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इस बहाली का अंतिम परिणाम 9 मई 2025 को जारी किया था। चयन प्रक्रिया 2023 में शुरू हुई थी, जिसके तहत 21,391 सिपाहियों की बहाली होनी थी। इस परीक्षा के लिए 17.87 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अगस्त 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में करीब 11.95 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी, जिस दौरान दस्तावेजों की जांच भी की गई थी। शारीरिक दक्षता में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई और अंत में फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया। फिलहाल चयनित सिपाहियों को उनके आवंटित जिलों में योगदान देने की प्रक्रिया चल रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी