बिहार में फिर होबे खेला: नीतीश-तेजस्वी में आई दरार...सियासी उठपटक के बीच BJP का बड़ा एक्शन

Published : Jan 25, 2024, 05:33 PM ISTUpdated : Jan 25, 2024, 06:11 PM IST
bihar political news

सार

मीडिया में खबरों चल रही हैं और अटकलें हैं कि बिहार में तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार के बीच का गठबंधन टूट सकता है। दोनों के बीच कुछ सामान्य नहीं है। बयानबाजी तेज हो गई हैं।

पटना. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बिहार में फिर एक बार सियासी बदलाव हो सकता है। जेडीयू और आरजेडी के बीच तल्खी बढ़ने लगी है। यानि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर जो एक के बाद एक तीन पोस्ट किए हैं। उनको देखकर तो साफ कहा जा सकता है कि बिहार में राजनीतिक रूप से कुछ बड़ा होने वाला है। साथ ही तेजस्वी और नीशीश के बीच कुछ सही नहीं है। हलांकि रोहणी ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। चर्चा तो यहां तक है कि तेजस्वी गुट अपने विधायकों को एक करने में जुट गए हैं। 

उधर बीजेपी ने अपने नेताओं को दिल्ली बुलाया

जेडीयू और आरजेडी के बढ़ती तल्खी के बीज विपक्षी दल भाजपा में हलचल तेज हो गई है। चर्चा है कि बीजेपी ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को तुरंत दिल्ली आने को कहा गया है।  इतना ही नहीं बिहार से संबंध रखने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी दिल्ली पहुंचने का पार्टी आलाकमान ने आदेश दिया है। सभी प्रमुख्य नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

नीतीश कुमार का एक बायान…जिससे बढ़ीं तल्खी

बता दें कि RJD और JDU में यह तल्खी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद से आई है। नीतीश ने हाल ही में राजनीति में परिवारवाद पर निशाना साधा था। जिसका जबाव लालू की बेटी रोहणी ने दिया। हालांकि अभी दोनों पार्टियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सियासी गलियारों में तो चर्चा है कि तेजस्वी और नीतीश अब अलग-अलग रास्ते पर चलने का मन मना चुके हैं। वहीं खबर है कि इस सियासी घटनाक्रम को देखते हुए पटना में सीएम आवास पर सीएम नीतीश कुमार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। जिसमें सभी विधायक मौजूद हैं।

नीतीश और तेजस्वी में दरार की कई वजह

वैसे तो नीतीश और तेजस्वी में पिछले की दिनों से ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच तल्खी बढ़ने की कई वजह सामने आई हैं। पहला-नीतीश का राजनीति में परिवारवाद वाला बयान, दूसरा-नीतीश कुमार का बिहार में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल नहीं होना। तीसरा कार्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का ऐलान पर नीतीश कुमार का पीएम मोदी का धन्यवाद देना...चौथा- बीजेपी नेताओं का नीतीश को छोड़कर तेजस्वी पर हमला करना। वहीं पांचवा- बिहार में राजनीतिक समीकरण बिगड़ने का जीतनराम मांझी का वो बयान जिसमें उन्होंने कहा कि अब खेला होबे।

लालू यादव की बेटी रोहणी तीन पोस्ट बहुत कुछ बयां कर रहे…

पहला पोस्ट-'समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है.'

दूसरा पोस्ट- खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य… विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट...

तीसरा पोस्ट- अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने की करते रहते हैं बदतमीजियां

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर