बिहार के मंत्री के सपने में आए राम, बोले 22 जनवरी को नहीं आएंगे अयोध्या

Published : Jan 15, 2024, 01:10 PM ISTUpdated : Jan 15, 2024, 01:33 PM IST
tej pratap yadav

सार

बिहार के एक मंत्री ने दावा किया है। कि उनके सपने में भगवान राम आए थे, उन्होंने कहा कि वे 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे। ये बात खुद बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कही है।

पटना.अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। इस मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजेंगे। जिसकी तैयारियां चल रही है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव का एक बयान सामने आया है। जिसमें वे दावा कर रहे हैं। कि 22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या नहीं आएंगे।

22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे रामजी

तेज प्रताप यादव ने कहा कि रामजी मेरे सपने में आए थे, उन्होंने कहा कि हम 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे। वे बोले कि ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन अईबे नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो राम मंदिर आगे आ जाता है। लेकिन चुनाव खत्म होते ही फिर भूल जावत है।जरूरी है कि 22 तारीख को रामजी आएंगे, नहीं आएंगे रामजी, चार शंकराचार्य को भी सपना आया है। उनसे भी कहा रामजी, ई लोग सब ढोंग कर रहा है। नहीं आएंगे रामजी।

वायरल हो रहा वीडियो

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनको इससे पहले कई मामलों में सपने आ चुके हैं। इस बात का दावा वे खुद करते हैं। इस बार उनका अयोध्या राम मंदिर को लेकर आए सपने का दावा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: मकर सक्रांति पर नर्मदा क्षिप्रा में लगाएं डूबकी, धूल जाएंगे सारे पाप

देशभर में उत्साह

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर के लोगों में उत्साह है। लोग इस दिन घर घर दीपक जलाएंगे, विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। कहीं हनुमान चालीसा, कहीं सुंदरकांड पाठ तो कहीं रामायण पाठ होने वाला है। इस दिन लोग अपने घर आंगन को भी दीपक और रोशनी से सजाएंगे। इसी बीच बिहार के मंत्री का ये बयान किसी के गले नहीं उतर रहा है।

यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषित की छुट्टी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी