बिहार की सियासत पर तेजस्वी का बड़ा बयान, अब नीतीश कुमार का तख्तापलट नहीं आसान?

बिहार में सियासी हलचल तेज है, खबर है कि जदयू और राजद गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है। यानि नीतीश कुमार बीजपी के साथ मिलकर फिर से सरकार बना सकते हैं। इसी बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 27, 2024 3:52 AM IST / Updated: Jan 27 2024, 09:24 AM IST

पटना. बिहार में दो दिन से सियासी हड़कंप जारी है। करीब-करीब साफ हो गया है कि जदयू और राजद गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है। दोनों पार्टियों की हाईकमान अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक करने में जुट गए हैं। इसी राजनीतिक संकट के बीच नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आज बड़ा बयान सामने आया है। जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

नीतीश-तेजस्वी के सामने आए बड़े बयान

दरअसल, शनिवार सुबह जब तेजस्वी यादव घर से बाहर निकले ते मीडिया उनको घेर लिया। बिहार में चल रही सियासी हलचल और नीतीश के साथ गठबंधन टूटने वाली बात पर सवाल किया। तो तेजस्वी ने दो टूक कहा कि वह इतनी आसानी से तख्ता पलट नहीं होने देंगे। यानि सरकार को गिराने नहीं देंगे। वहीं नीतीश कुमार जब कल राजभवन में ट्री पार्टी में पत्रकारों ने उनसे पूछ ही लिया कि आपके साथ तेजस्वी नहीं आए हैं क्या बात है? तो सीएम ने दो टूट जबाव देते हुए कहा-जो नहीं आए उन्हीं से पूछिए।

आज बिहार को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला

नीतीश कुमार सियासत के चाणक्य माने जाते हैं, वह समय के हिसाब से अपना पाला बदल लेते हैं। सियासी गलियारों में चल रहीं खबरों की मानें तो नीतीश एक बार फिर लालू-तेजस्वी को गच्चा देकर बीजेपी के संग सरकार बनाने को तैयारी में हैं। इसलिए उन्होंने आज अपनी पार्टी के विधायक और नेताओं की बैठक बुलाई है। कयास लग रहे हैं कि इस सियासी सस्पेंस पर आज फैसला आ जाएगा।

Share this article
click me!