
Bihar Politics: बिहार सरकार के आईटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार (3 जुलाई) को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। वे गयाजी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। तेजस्वी के एनडीए को 20 साल के लिए 20 महीने दिए जाने वाले बयान पर संतोष सुमन ने कहा कि ये अनिल कपूर की फिल्म नहीं है कि वे 20 महीने के लिए सीएम मांग रहे हैं। वे असंवैधानिक बात करते हैं।
संतोष सुमन ने आरजेडी के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 15 साल का हिसाब दीजिए। आपको भी 15 महीने मिले। अब 20 महीने क्यों मांग रहे हैं? पहले उन 15 महीनों का हिसाब दीजिए। आप जिस विभाग में थे, वहां पुल कैसे टूटा? इसका जवाब दीजिए। हम 15 साल के जंगलराज की बात नहीं कर रहे, कोर्ट की बात हो रही है। लोकतंत्र में 20 महीने का समय कोई नहीं देता। जनता पांच साल का मौका देती है।
तेजस्वी यादव के एक बयान पर संतोष कुमार सुमन ने कहा, "अब अगर कोई कहे कि हम पीएम बनेंगे तो बिजली फ्री कर देंगे, तो तेजस्वी यादव जो कह रहे हैं, वह नहीं होने वाला है। सूरज कभी पश्चिम से नहीं उगता। सबको पता है कि वह कुछ कहते हैं। अपनी बात रखने के लिए वह कुछ भी कह सकते हैं। परिणाम दिखाने की जरूरत है।
तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, "अब बिहार घूमिए, घूमिए, कुछ सीखिए, जनता के लिए काम कीजिए। आने वाले समय में आप चेहरा बन सकते हैं, लेकिन अभी आप कुछ नहीं हैं। भ्रामक प्रचार और जनता को बरगलाने से कुछ नहीं होने वाला है। जनता को एनडीए पर भरोसा है। सभी क्षेत्रों में तेजी से काम हुआ है। बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार की जरूरत है। विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बात पर मत जाइए कि बिहार विधानसभा चुनाव में 'हम' पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सम्मान के साथ समझौता होता है। सम्मान के साथ-साथ सीट भी मिलेगी। सब लोग बैठकर फैसला करेंगे। वहीं बिहार में लगे पोस्टरों पर उन्होंने कहा कि जो सच है, वो सच ही रहेगा। सड़क, बिजली आदि की व्यवस्था की गई है। गांव-गांव में इंटरनेट पहुंच गया है। सारे विकास कार्यों का श्रेय पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जाता है। इसलिए पोस्टर तो दिखेंगे ही। अगर विकास के पोस्टर दिख रहे हैं तो महागठबंधन को जलन क्यों हो रही है? पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।