बिहार के स्कूलों में अब ऑनलाइन अटेंडेंस, 6 जिलों में लागू होगी ये नई व्यवस्था

Published : Feb 06, 2025, 03:58 PM IST
bihar education

सार

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी। 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कक्षा 3 के स्टूडेंट्स के लिए यह नई व्यवस्था लागू होगी।

पटना। बिहार के सरकारी स्कूलों में अब स्टूडेंट्स का अटेंडेंस आनलाइन दर्ज होगा। सरकार ने इसको लेकर प्लान तैयार कर लिया है। पहले यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 जिलों के 5-5 सरकारी स्कूलों में लागू होगी। एजूकेशन डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस सिलसिले में संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आनलाइन अटेंडेंस के लिए संबंधित विद्यालयों को 'टैबलेट' दिया जाएगा।

10 फरवरी से कक्षा 3 के स्टूडेंट्स का आनलाइन अटेंडेंस

डॉ. एस सिद्धार्थ के जारी निर्देशों के मुताबिक, यह योजना नालंदा, जहानाबाद, पटना, वैशाली, भोजपुर और सारण में लागू होगी। शुरूआत में कक्षा तीन के स्टूडेंट्स आनलाइन अटेंडेंस लगाएंगे। योजना का रिस्पांस देखने के बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। यह योजना 10 फरवरी से लागू हो जाएगी।

डेली क्लास का एक फोटोग्राफ भी करना होगा अपलोड

इतना ही नहीं तीसरी क्लास के सभी स्टूडेंट्स की हाजिरी ऑनलाइन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर भी अपलोड की जाएगी। क्लास 3 के वर्ग शिक्षक को डेली क्लास का एक फोटोग्राफ भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके लिए संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को मुख्यालय की तरफ से टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा, जो कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक के पास रहेगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन 6 जिलों में जिन 5-5 विद्यालयों को चुना जाएगा। उनमें 3 मध्य विद्यालय और 2 प्राथमिक विद्यालय होंगे। स्कूलों का चयन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा किया जाएगा।

एग्जाम के नतीजे भी दर्ज होंगे आनलाइन

पायलट प्रोजेक्ट के लिए जिन सरकारी स्कूलों को चुना गया है। उनके कक्षा 3 में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की छमाही और सालाना एग्जाम के नतीजे भी टैबलेट के माध्यम से दर्ज किए जाएंगे। टीचर्स को दिक्कत न हो, इसलिए 8 फरवरी को शाम 4 बजे ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जिसमें संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल, कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।

ये भी पढें-बिहार: जीविका दीदियों को सरकार दे रही ये सौगात, जानें कौन होगा पहला लाभार्थी?

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र