बिहार टीचर्स सैलरी के नए नियम: अब ऑनलाइन हाजिरी पर वेतन, अटेंडेंस के नये आप्शन

Published : Aug 27, 2024, 11:55 PM ISTUpdated : Aug 27, 2024, 11:59 PM IST
bihar teacher

सार

बिहार में टीचर्स की सैलरी के नए नियमों के तहत अब वेतन ऑनलाइन अटेंडेंस के आधार पर मिलेगा। शिक्षकों को दो अटेंडेंस विकल्प दिए गए हैं, जिससे तकनीकी दिक्कतें न आएं। ई-शिक्षाकोष ऐप का उपयोग करते हुए, 80% टीचर्स पहले से ही अपनी हाजिरी दर्ज कर रहे हैं।

पटना। बिहार में टीचर्स की सैलरी के नए नियम बने हैं। अब टीचर्स को ऑनलाइन अटेंडेंस के आधार पर वेतन मिलेगा। हाजिरी लगाने में तकनीकी परेशानियां न खड़ी हों। इसका ध्यान रखते हुए टीचर्स को अटेंडेंस के लिए दो विकल्प दिए गए हैं। इसके अलावा प्रिंसिपल भी अपने टीचर्स का अटेंडेंस भर सकेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस सिलसिले में सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी कर दिए हैं।

ऐप से अटेंडेंस लगा रहें 80 फीसदी टीचर

अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, अब एक अक्टूबर से राज्य के स्कूली टीचर्स का वेतन भुगतान उनके आनलाइन अटेंडेंस के आधार पर ही होगा। पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि सभी टीचर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेंगे और भौतिक रूप से भी अपना अटेंडेंस दर्ज करेंगे। राज्य के सरकारी स्कूल के टीचर्स बीते 25 जून से ई-शिक्षाकोष मोबाइल ऐप से अटेंडेंस लगा रहे हैं। ऐसे टीचर्स की संख्या साढ़े चार लाख यानी 80 फीसदी है। ई- शिक्षाकोष मोबाइल ऐप पर 'स्कूल एडमिन' नाम का एक नया आप्शन आया है। जिसके जरिए प्रिंसिपल भी टीचर्स की आनलाइन हाजिरी दर्ज कर सकेंगे। आइए अब अटेंडेंस के दोनों विकल्पों के बारे में जानते हैं।

पहले आप्शन से कैसे दर्ज करें आनलाइन अटेंडेंस

पहले विकल्प के तहत टीचर्स को आनलाइन अटेंडेंस दर्ज करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से ई-शिक्षाकोष ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। टीचर आईडी से लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर 'मार्क अटेंडेंस' बटन दिखेगा। उसे क्लिक करने पर दो विकल्प सामने आएंगे। उनमें पहला-स्कूल प्रांगण में अटेंडेंस और दूसरा-स्कूल के बाहर ड्यूटी होगा। खास यह है कि पहले आप्शन के तहत हाजिरी लगाने के लिए स्कूल प्रांगण के 500 मीटर के दायरे में रहना होगा।

अटेंडेंस के दूसरे आप्शन के बारे में जानें

प्रधानाध्यापक एप पर 'स्कूल एडमिन' आप्शन से लॉगिन करने के बाद मास्टर डेटा डाउनलोड करना होगा। 'होम' बटन क्लिक करने के बाद डाउनलोड मास्टर डाटा का चयन करना होगा। फिर 'स्कूल मास्टर डाटा' और 'टीचर मास्टर डाटा' डाउनलोड करने के बाद बैक निशान (एरो) बटन क्लिक करना होगा। फिर स्क्रीन पर 'स्कूल प्रांगण में हाजिरी दर्ज करें' आप्शन सामने आ जाएगा। उस बटन को क्लिक करते ही स्कूल के टीचर्स की लिस्ट सामने आ जाएगी। फिर जिसका अटेंडेंस दर्ज करना हो। उसके नाम के आगे ‘हाजिरी दर्ज करें' क्लिक करते ही मोबाइल कैमरा खुल जाएगा। स्क्रीन पर फोटो लेने के साथ उपस्थिति दर्ज करें बटन क्लिक करना होगा।

ये भी पढें-बिहार में गाड़ी रजिस्ट्रेशन होगा सस्ता! नीतीश सरकार का फैसला

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान