विष्णुपद मंदिर: विष्णुपद मंदिर बिहार के गया ज़िले में फल्गु नदी के तट पर स्थित है। यह मंदिर अपनी भव्यता और वैभव के लिए प्रसिद्ध है। विष्णुपद मंदिर ठोस चट्टानों से बना है और यहाँ विष्णुजी का 40 सेंटीमीटर लंबा पदचिह्न भी है, जिसमें शंखम, चक्रम और गधम सहित 9 चिह्न बने हैं। इस मंदिर में साल भर भीड़ रहती है। लेकिन ख़ास तौर पर श्राद्धपक्ष के दौरान यहाँ काफ़ी भीड़ देखी जाती है।