
पटना: बिहार पर्यटन विभाग ने राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को बेहतरीन सुविधाओं वाले दो वर्ल्ड-क्लास मोबाइल कारवां शुरू किए हैं। चंडीगढ़ में बने ये खास तौर पर डिजाइन किए गए वाहन, रजिस्ट्रेशन और परमिट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही पर्यटकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। बिहार पर्यटन विभाग के मैनेजर, रत्नेश कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ियों का ऑर्डर चंडीगढ़ से दिया गया है और जल्द ही इन्हें आम लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है और यह बहुत जल्द शुरू हो जाएगी। हम पूरे देश के लिए परमिट लेने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पर्यटक इसे भारत के किसी भी कोने में ले जा सकें।"
इसका किराया 75 रुपये प्रति किलोमीटर रखा गया है, जिसमें रोजाना कम से कम 250 किलोमीटर का सफर करना होगा, यानी एक दिन का खर्च करीब ₹20,000 आएगा। यह गाड़ी बहुत खास है। इसमें सुरक्षा के खास इंतजाम और सीसीटीवी कैमरे भी हैं। हम इसे चलता-फिरता 5-स्टार होटल कह सकते हैं। इन कारवां में एक लक्जरी होटल जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। कारवां को डिजाइन और बनाने वाली कंपनी JCBL के सेल्स मैनेजर विशाल रतन ने बताया कि इन प्रीमियम गाड़ियों को 3 महीने में तैयार किया गया। दो गाड़ियां बिहार टूरिज्म को दी गई हैं और भविष्य में ये पटना और बिहार में उपलब्ध होंगी। टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ इनकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू होगी।
हर कारवां में 4 लक्जरी इंक्लाइनेटर सीटें, एक 3-सीटर सोफा, स्मार्ट टीवी और एक इन-बिल्ट थिएटर सिस्टम है। किचन एरिया में 5-स्टार होटल जैसी मॉडर्न खाना पकाने की सुविधाएं हैं। अंदर बाथरूम के साथ शॉवर और चार अलग-अलग बेडरूम हैं, जिनमें सर्वाइकल सपोर्ट के लिए ऑर्थोपेडिक गद्दे लगे हैं। दूसरी सुविधाओं में एक ड्रेसिंग रूम, फायर डिटेक्टर, एक इमरजेंसी एग्जिट, एयर सस्पेंशन, 360-डिग्री घूमने वाली कुर्सियाँ और हवाई जहाज की तरह ओवरहेड लगेज रखने की जगह शामिल है। रतन ने कहा, "हम इसे एक मोबाइल प्राइवेट जेट या 5-स्टार होटल कह सकते हैं। ये कारवां लंबी दूरी की यात्रा के लिए बहुत अच्छे हैं, जिसमें लेह, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर जैसी जगहों की यात्रा भी शामिल है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।