बिहार में का बा? ससुराल में जुगाड़ का पुल देख बिदक गया दूल्हा, बड़ी मुश्किल से पार करने को हुआ राजी, मगर मुंह फूला रहा

Published : Jul 01, 2023, 03:35 PM ISTUpdated : Jul 01, 2023, 03:39 PM IST

भागलपुर जिले के एक गांव की कहानी मीडिया-सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिले के नाथनगर स्थित शंकरपुर पंचायत में जैसे-तैसे एक पिता ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी। लेकिन जब दूल्हा उसे ब्याहकर ले जाने लगा, तो लकड़ी का पुल देखकर बिदक गया। 

PREV
16

भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले के एक गांव की कहानी मीडिया-सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिले के नाथनगर स्थित शंकरपुर पंचायत में जैसे-तैसे एक पिता ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी। लेकिन जब दूल्हा उसे ब्याहकर ले जाने लगा, तो लकड़ी का पुल देखकर बिदक गया। वो गांव से पैदल ही पुल पार करके 2 किमी दूर तक जाना नहीं चाहता था, जहां गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती हैं। ससुर ने बड़ी मुश्किल में उसे मनाया। साथ ही सरकार को गांव की उपेक्षा के लिए जमकर कोसा भी। लोगों के मुताबिक, गांव के लोगों को इसी लकड़ी के पुल के सहारे आना-जाना पड़ता है।

26

दुल्हन के पिता शत्रुघन मंडल ने सरकार को कोसते हुए कहा कि उनकी पंचायत मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। गांव की लड़कियों या लड़कों से कोई भी शादी करना नहीं चाहता। बड़ी मुश्किल से उनकी बेटी की शादी तय हुई थी।

36

दूल्हे को शंकरपुर पंचायत के सराय किला घाट स्थित चचरी पुल को पैदल ही पारके करके गांव से जाना था। दूल्हे को यह अपनी बेइज्जती लगी और वो भड़क गया। बड़ी मुश्किल से उसे मनाया गया, हालांकि वो नाराज होकर ही दुल्हन को ब्याह कर ले गया।

46

इस शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन पैदल ही चचरी पुल को पार करके जाते दिख रहे हैं और पीछे-पीछे महिलाएं गीत गाते आ रही हैं।

56

शंकरपुर दियारा भागलपुर जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है।

यह भी पढ़ें-इंदौर का सीरियल रेपिस्ट: हर 2 साल में नई शादी, सुहागरात और फिर डिवोर्स-ऐसे हुआ Expose

66

दूल्हे के पीछे एक ठेले में शादी का सामान भी लदकर आता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें-हैंडसम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अब एक्ट्रेस ने दिया शादी का प्रपोजल

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories