भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले के एक गांव की कहानी मीडिया-सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिले के नाथनगर स्थित शंकरपुर पंचायत में जैसे-तैसे एक पिता ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी। लेकिन जब दूल्हा उसे ब्याहकर ले जाने लगा, तो लकड़ी का पुल देखकर बिदक गया। वो गांव से पैदल ही पुल पार करके 2 किमी दूर तक जाना नहीं चाहता था, जहां गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती हैं। ससुर ने बड़ी मुश्किल में उसे मनाया। साथ ही सरकार को गांव की उपेक्षा के लिए जमकर कोसा भी। लोगों के मुताबिक, गांव के लोगों को इसी लकड़ी के पुल के सहारे आना-जाना पड़ता है।