
Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इन 18 जिलों की 121 सीटों पर तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डाल रहे हैं। बिहार के लोगों के लिए आज का दिन किसी बड़े महापर्व से कम नहीं है। क्योंकि वह राज्य सरकार चुनने के लिए मतदान जो कर रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 27.65 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इस पर्व में राज्य के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। महिला हो बुजुर्ग सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान एक ऐसी भी तस्वीर सामने आई है, जिसने दिल जीत लिया है। जो बिहार ही नहीं, देशभर के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देने वाली है।
तस्वीर में नजर आ रही हैं यह 125 वर्षीय मतदाता, बुनिया देवी हैं। जो चल फिर नहीं सकती हैं, कई बीमारियों से ग्रसित हैं, इसके बाद भी लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने के लिए उनका जुनून और जज्बा देखने लायक है। उन्होंने वोट देने की इच्छा जाहिर की तो खुद चुनाव आयोग की एक टीम उनके घर वोट लेने के लिए पहुंची। बता दें कि बुनिया देवी उस समय से वोटिंग कर रही हैं, जब बिहार में पहली बार चुनाव हुए थे। यानि वह देश की आजादी के समय से मतदान करती आ रही हैं।
बता दें कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन ने वोट डालने के लिए वैकल्पिक घर पर मतदान सुविधा शुरू की है। जिसके तहत कोई वोटर बीमारी, शारीरिक रुप से परेशान या अपनी उम्र ज्यादा होने की वजह से पोलिंग बूथ पर नहीं आ सकता है तो चुनाव आयोग की टीम उस वोटर के घर पहुंचकर उसको वोट करने का मौका दे रही है। बनिया देवी ने भी निर्वाचन आयोग की इस वैकल्पिक सुविधा का लाभ उठाया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।