Bihar Violence: सासाराम में बम ब्लास्ट, नहीं थम रही हिंसा...बिहारशरीफ में कर्फ्यू

Published : Apr 02, 2023, 12:25 AM ISTUpdated : Apr 02, 2023, 06:35 AM IST
bihar violence bomb blast in sasaram firing in nalanda zrua

सार

बिहार के सासाराम और नालंदा में रामनवमी के जुलूस के दौरान शुरु हुई हिंसा शनिवार को एक बार फिर भड़क गई। ताजा मामले में सासाराम में बम ब्लास्ट हुआ है। इसमें पांच लोगों के घायल होने की सूचना है।

सासाराम। बिहार के सासाराम और नालंदा में रामनवमी के जुलूस के दौरान शुरु हुई हिंसा शनिवार को एक बार फिर भड़क गई। ताजा मामले में सासाराम में बम ब्लास्ट हुआ है। इसमें पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। डीएम धर्मेंद कुमार ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि सासाराम में बम ब्लास्ट हुआ। घायलों को BHU अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। धमाके की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है।

1. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम सासाराम के सफ्फुलागंज इलाके में देशी बम फेंके गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

2. पुलिस इलाके के घरों में सघन तलाशी अभियान चला रही है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। सासाराम में 18 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

3. नालंदा में बिहारशरीफ के पहाड़पुरा इलाके में शनिवार को एक बार फिर दो गुट आमने-सामने आ गए। करीब 12 राउंड फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

4. डीएम शशांक शुभंकर ने बिहारशरीफ में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। धारा 144 पहले से ही लागू है।

5. पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है।

6. फायरिंग में तीन लोग जख्मी हुए, जिन्हें इलाज के लिए हास्पिटल भेजा गया है। काशी तकिया इलाके में भी दो समुदाय के बीच करीब 6 राउंड फायरिंग हुई।

7. हिंसा का खौफ ऐसा कि कुछ लोग घर छोड़ चले गए हैं। हालांकि, पुलिस लोगों के पलायन की खबरों को निराधार बता रही है।

8. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्थिति सामान्य हो गई है। सासाराम में 4 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

9. उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना पहुंचे। वह रविवार सुबह 11:30 बजे दीघा में SSB के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

10. उसके बाद अमित शाह नवादा जाएंगे। वहां से वापस होने के बाद दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी