सिंदूर लगाओ नहीं तो...रेलवे स्टेशन पर जीजा-साली का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस से पहले पहुंचे परिजन और...

Published : Apr 01, 2023, 04:22 PM ISTUpdated : Apr 01, 2023, 04:56 PM IST
muzaffarpur news brother in law and sister in law s high voltage drama at railway station

सार

बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर जीजा साली का ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा आपने नहीं देखा होगा। जीजा से शादी की जिद पर अड़ी साली ने फिल्मी स्टाइल में ऐसी हरकत की, कि उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर जीजा साली का ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा आपने नहीं देखा होगा। जीजा से शादी की जिद पर अड़ी साली ने फिल्मी स्टाइल में ऐसी हरकत की, कि उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई। साली ने दीवार से टकरा कर अपना सिर चोटिल कर लिया और जीजा से कहा कि सिंदूर लगाओं नहीं तो जान दे दूंगी।

जीजा के लिए सब कुछ छोड़ने को तैयार थी साली

सीतामढ़ी जिले के रहने वाले जीजा साली के इस प्रेम कहानी के बारे में जिसने भी सुना, अवाक रह गया। साली अपने जीजा के लिए सब कुछ छोड़ने को तैयार थी। दरअसल, राहुल की शादी 2 साल पहले सीतामढ़ी के एक गांव में हुई थी। उसकी पत्नी पिंकी से उसे एक बेटा भी है। व​ह अक्सर अपने ससुराल जाता था। उसकी चचेरी साली अपने जीजा का बहुत ख्याल रखती थी।

जीजा के पीछे पीछे पहुंच गई स्टेशन

आप जानते ही हैं कि जीजा साली का रिश्ता मजाक का भी होता है। पर यह रिश्ता धीरे धीरे एकतरफा प्यार में तब्दील हो गया। जब राहुल को इसका एहसास हुआ तो उसने अपने ससुराल जाना कम कर दिया। फिर भी उसकी चचेरी साली उसके बारे में जानकारी की कोशिश में लगी रहती थी। हालांकि वह अभी नाबालिग है।

शादी की जिद पर अड़ी रही

बताया जा रहा है कि इस बार राहुल ​फिर अपने ससुराल गया था और वह ट्रेन पकड़कर वापस जाने के लिए घर से निकला। इसकी जानकारी साली को हो गई। बस, वह अपने जीजा को वापस जाने से रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गई। वह जीजा से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी।

परिजनों के पहुंचने पर मिली राहत

रेलवे स्टेशन पर ड्रामे के बाद युवक परेशान हो गया। उसके समझ में नहीं आ रहा था कि इस मौके को कैसे संभाला जाएगा। स्टेशन पर जीजा साली के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा होता देख, लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इधर युवक ने इस पूरे मामले की जानकारी अपनी प​त्नी और उसके परिवार वालों को दी। गनीमत यह रही कि रेलवे स्टेशन पर पुलिस पहुंचने से पहले परिवार के लोग पहुंच गए और दोनों को लेकर वापस घर गए। तब जाकर युवक को राहत मिली।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी