Bihar Weather: बिहार में अगले कुछ घंटों में बारिश और वज्रपात का खतरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Published : Jun 13, 2025, 01:33 AM IST
Bihar Rain Alert

सार

Bihar Rain Alert: बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। सुबह से ही तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि राहत केवल मानसून की बारिश से मिलेगी। इसी बीच पटना मौसम केंद्र ने 50 से ज्यादा ब्लॉकों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Bihar Rain Alert: बिहार के सभी जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह से ही तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जा रहा है, जिससे पूरे दिन गर्मी और उमस के कारण लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि लोगों को इससे राहत सिर्फ मानसून की बारिश से ही मिलेगी। इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 50 से अधिक ब्लॉकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों के भीतर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई इलाकों के लिए तात्कालिक चेतावनी जारी की है। केंद्र के अनुसार राज्य के 50 से ज्यादा ब्लॉकों में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज गर्जना, बिजली गिरने और तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: सीएम नीतीश कुमार ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर व्यक्त की संवेदना

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

जिन इलाकों के लिए यह चेतावनी दी गई है, उनमें रंगरा चौक, खरीक, नवगछिया, कुर्सेला, परबत्ता, नारायणपुर, बिहपुर, गोगरी, आलमनगर, चौसा, समेली, रुपौली, पुरैनी, कोढ़ा, भवनपुर, बेलदौर, किशनगंज, बनमा ईटहरी, सोनबरसा, ग्वालपाड़ा, फलका, धमदाहा, बिहारीगंज, पूर्णिया पूर्व, बरहरा, कृत्यानंद नगर, पतरघट, सौर बाजार, मुरलीगंज, मधेपुरा, घैलाढ़, सिंघेश्वर, कसबा, बनमनखी, श्रीनगर, जलालगढ़, अमौर, कुमारखंड, रानीगंज, भरगामा, शंकरपुर, गम्हरिया, सुपौल, त्रिवेणीगंज, पीपरा, किशनपुर, प्रतापगंज, जोकीहाट, अररिया, पालासी, छातापुर, फोर्ब्सगंज, कुर्साकटा, सिकटी, नरपतगंज, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली और बसंतपुर शामिल हैं।

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है, ताकि बिजली गिरने से बचा जा सके।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान