
पटना। बिहार में एक तरफ बागेश्वर धाम के मंहत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा पर बवाल मचा हुआ है। इधर, जेडीयू की मुंगेर में मटन-चावल पार्टी पर भी सवाल उठने शुरु हो गए। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि इस दौरान मुंगेर से हजारो कुत्ते लापता पाए गए हैं। बीजेपी ने कहा है कि आखिर मटन पार्टी में शामिल हुए हजारों लोगों को किस जानवर का मांस खिलाया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।
शराब परोसने के आरोपों की भी हो जांच
उन्होंने आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि मुंगेर की मटन पार्टी के बाद शहर से कुत्ते गायब हुए हैं। ये जांच का विषय है कि लोगों को किन जानवरों का मांस खिलाया गया। यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे बीमारी फैल सकती है। मटन पार्टी में शराब परोसने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए कि मटन पार्टी में शराब सर्व की गई या नहीं।
मटन पार्टी के नाम पर ठेकेदारों से वसूली
जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह पर आरोप लगाते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि मटन पार्टी के नाम पर ठेकेदारों से जमकर वसूली हुई। यह भी जांच का विषय है। आपको बता दें कि इसके पहले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मुंगेर की मटन पार्टी में शामिल हुए लोगों को शराब परोसी गई। उसके बाद जेडीयू के नेता, बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर हमलावर हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की तरफ से मटन पार्टी के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। उसी पार्टी को लेकर बीजेपी जेडीयू पर हमलावर है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।