ये बिहार है भईया! सीएम नी‍तीश प्रदेश से बाहर क्‍या निकले पार्टी के नेता करने लगे मटन पार्टी, हजारों कुत्‍ते तक हुए गायब-BJP का आरोप

बिहार में एक तरफ बागेश्वर धाम के मंहत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा पर बवाल मचा हुआ है। इधर, जेडीयू की मुंगेर में मटन-चावल पार्टी पर भी सवाल उठने शुरु हो गए। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी…

पटना। बिहार में एक तरफ बागेश्वर धाम के मंहत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा पर बवाल मचा हुआ है। इधर, जेडीयू की मुंगेर में मटन-चावल पार्टी पर भी सवाल उठने शुरु हो गए। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि इस दौरान मुंगेर से हजारो कुत्ते लापता पाए गए हैं। बीजेपी ने कहा है कि आखिर मटन पार्टी में शामिल हुए हजारों लोगों को किस जानवर का मांस खिलाया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।

शराब परोसने के आरोपों की भी हो जांच

Latest Videos

उन्होंने आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि मुंगेर की मटन पार्टी के बाद शहर से कुत्ते गायब हुए हैं। ये जांच का विषय है कि लोगों को किन जानवरों का मांस खिलाया गया। यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे बीमारी फैल सकती है। मटन पार्टी में शराब परोसने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए कि मटन पार्टी में शराब सर्व की गई या नहीं।

मटन पार्टी के नाम पर ठेकेदारों से वसूली

जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह पर आरोप लगाते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि मटन पार्टी के नाम पर ठेकेदारों से जमकर वसूली हुई। यह भी जांच का विषय है। आपको बता दें कि इसके पहले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मुंगेर की मटन पार्टी में शामिल हुए लोगों को शराब परोसी गई। उसके बाद जेडीयू के नेता, बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर हमलावर हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की तरफ से मटन पार्टी के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। उसी पार्टी को लेकर बीजेपी जेडीयू पर हमलावर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short