
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 प्रचार के बीच भोजपुर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की धान के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। खराब मौसम, भारी बारिश और अचानक घटी दृश्यता के कारण पायलट को यह आपातकालीन फैसला लेना पड़ा।
इस घटना के बाद बृजभूषण शरण सिंह पूरी तरह सकुशल हैं। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की। पूर्व सांसद ने बताया कि खराब मौसम के कारण उनके हेलीकॉप्टर को खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, लेकिन वे और उनके साथ मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने पायलट की सूझबूझ की भी सराहना की, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में बड़ा हादसा टालते हुए सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की।
यह घटना भोजपुर जिला के गजराजगंज स्थित महुली खुर्द गांव के एक खेत में शाम करीब 4:20 बजे हुई। बृजभूषण सिंह संदेश विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार राधाचरण साह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बृजभूषण सिंह ने उदवंत नगर के छोटा सासाराम स्थित पड़ाव मैदान में जनसभा को संबोधित किया था। सभा के बाद जैसे ही हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, बारिश के कारण कुछ ही देर में सामने दिखना बंद हो गया। पायलट ने किसी भी बड़े हादसे को टालने के लिए तुरंत आपात लैंडिंग का फैसला लिया। उड़ान भरने के आधा किलोमीटर दूर ही पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर को आनन-फानन में धान के खेत में सुरक्षित उतार दिया।
हेलीकॉप्टर को खेत में उतरते देख महुली खुर्द गांव के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और तुरंत हेलीकॉप्टर तथा उसमें सवार लोगों को सुरक्षा घेरे में ले लिया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और संभावित अनहोनी से बचने के लिए वहां कैंप करना शुरू कर दिया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।