
पटनाः बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया निर्णायक चरण में है। आज (19 नवंबर) पटना में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता (उपमुख्यमंत्री) और मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोटे से शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों की सूची लगभग तैयार है, जिसमें पार्टी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने पर विशेष ध्यान दिया है।
माना जा रहा है कि बीजेपी अपने कई पुराने मंत्रियों को रिपीट कर सकती है, साथ ही नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। संभावित 10 मंत्रियों की सूची में ये नाम शामिल हैं।
इस संभावित सूची से स्पष्ट है कि बीजेपी ने मंत्रिमंडल में ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग को मजबूत प्रतिनिधित्व देने की रणनीति अपनाई है। ओबीसी/अति पिछड़ा कैटेगरी से सम्राट चौधरी (कुशवाहा), रेणु देवी (अति पिछड़ा), हरि साहनी (अति पिछड़ा)। सावर्णों में विजय कुमार सिन्हा (भूमिहार), नितिन नवीन (कायस्थ), नीतीश मिश्र (ब्राह्मण), मंगल पांडे (ब्राह्मण), नीरज कुमार बबलू (राजपूत), रजनीश कुमार (भूमिहार), संजय सरावगी (वैश्य) के नाम शामिल हैं।
बीजेपी विधायक दल की बैठक में ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनेगा। इस रेस में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम प्रमुख है। यह निर्णय केंद्रीय पर्यवेक्षकों केशव प्रसाद मौर्य, अर्जुन राम मेघवाल और साध्वी निरंजन ज्योति की मौजूदगी में लिया जाएगा। आज शाम तक इस सूची पर अंतिम मुहर लगने और एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद, नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।