बिहार में पुलिस पिटाई में एक बीजेपी नेता की मौत, विधानसभा से लेकर सड़क तक हो रहा भयंकर बवाल

Published : Jul 13, 2023, 04:40 PM ISTUpdated : Jul 13, 2023, 05:27 PM IST
 Bihar BJP leader Death

सार

बिहार सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लार्ठीचार्ज किया। इस मारपीट में एक भाजपा नेता की मौत हो गई है। वहीं कई के घायल होने की सूचना है। इस घटना के बाद प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है।  

पटना. बिहार से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस के द्वारा की पिटाई में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई है। वहीं भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। दरअसल, बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद बीजेपी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे। इसी को रोकने के लिए पुलिस ने ने लाठीचार्ज कर दिया और यह घटना घट गई। वहीं अब इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले को लेकर बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सीएम नीतीश कुमार को घेरा है। मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गए हैं। यह घटना सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है।

जहानाबाद के जिला महामंत्री थे पुलिस पिटाई में मारे गए बीजेपी नेता

दरअसल, पुलिस की पिटाई से जिस बीजेपी नेता की मौत हुई उसकी पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है जो कि जहानाबाद के जिला महामंत्री थे। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक आईएस ठाकुर ने विजय कुमार की मौत की पुष्टि की है। वहीं पटना पुलिस ने इस घटना के बाद अस्पताल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

पानी की बौछार...आंसू गैस के गोले, इसके बाद लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़कर पीटा

बता दें कि यह पूरा मामला बिहार के टीचरों की नौकरी से जुड़ा हुआ है। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने विधानसभा से लेकर सड़क तक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले सदन में हंगामा और वॉकआउट कर जब वो बाहर निकले तो सड़क पर विरोध करने गले। जैसे वह विरोध करते हुए वह पटना के डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे तो पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। पहले तो वाटर कैनन से पानी की बौछार की, जब भी वो नहीं रुके तो आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद पुलिस ने सभी पर लाठियां मारना शुरू कर दिया। बताया जताया है कि इस दौरान पुलिस ने बीजेपी नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए और विजय कुमार की मौत हो गई।

बीजेपी सासंद को भी पुलिस ने घेरकर पीटा...कई नेताओं को हिरासत में लिया

बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने इस मारपीट के दौरान महाराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रीवाल को खदेड़कर पीटा है। वहीं प्रदर्शन में शामिल भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ भी पुलिस ने धक्कामुक्की की है। इसके बाद पुलिस ने सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस पूरे घटनक्रम को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह पुलिस को जमीन पर बेहोश मिले थे उनके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं है। इसकी अभी जांच चल रही है।

विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा धरने पर बैठे

इस घटना के बाद बिहार बीजेपी नेता और विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता शांति ढंग से टीचर की भर्ती को लेकर विरोध कर रही थी। लेकिन सरकार ने हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस से लाठीचार्ज करवाया है। जिसमें कई नेता घायल हुए हैं और एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत भी हुई है। वहीं बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पुलिस ने विजय कुमार को इतना पीटा कि वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद भी उन्हें वो पीटते रहे। हमारे कार्यकर्ता किसी तरह उन्हें लेकर अस्तपताल पहुंचे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र