नालंदा का Killer टीचर: 4th क्लास के बच्चे पर मीट काटने वाले चाकू से 12 बार किया अटैक, बेटे की हालत देख पागल-सी हुई मां

Published : Jul 12, 2023, 01:07 PM ISTUpdated : Jul 12, 2023, 01:09 PM IST
Killer teacher child murdered in Nalanda

सार

बिहार के नालंदा में बुधवार(12 जुलाई) की सुबह एक टीचर ने पड़ोसी बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। विवाद नाली में पानी गिराने को लेकर बताया जाता है। आरोपी ने मासूम पर मीट काटने वाले चाकू से एक-दो बार नहीं, बल्कि 12 बार हमला किया।

नालंदा. बिहार के नालंदा में बुधवार(12 जुलाई) की सुबह एक टीचर ने पड़ोसी बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। विवाद नाली में पानी गिराने को लेकर बताया जाता है। आरोपी ने मासूम पर मीट काटने वाले चाकू से एक-दो बार नहीं, बल्कि 12 बार हमला किया। बच्चे की हालत देखकर उसकी मां सुधबुध खो बैठी। वो पागलों-सा बर्ताव करने लगी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

बिहार के नालंदा में शॉकिंग मर्डर, 4th क्लास में पढ़ता था बच्चा

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिलावा थाना क्षेत्र के कड़ाह मोहल्ले में रहने वाला आरोपी मोहम्मद फिरोज पेश से टीचर है। उसका पड़ोसी परिवार से नाली और पानी को लेकर विवाद चला आ रहा है। बुधवार की सुबह 4th क्लास में पढ़ने वाला मोहम्मद शफीक खेलने के लिए घर से निकला था। उसी दौरान आरोपी ने उसे पकड़ लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आरोपी ने मीट काटने वाले चाकू से बच्चे पर दनादन वार कर दिए। आरोपी ने बच्चे पर चाकू से 12 बार हमला किया।

बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसके मां-बाप और आस पड़ोस के लोग पहुंचे। देखा कि बच्चा खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद आरोपी वहां से भागने की फिराक में था, लेकिन पड़ोसियों ने उस पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

बिहार के नालंदा में शॉकिंग क्राइम, पड़ोसियों में झगड़ा, बच्चे की मर्डर

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि मोहम्मद शफीक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। आरोपी कतरीसराय ब्लॉक में टीचर है। मासूम की हत्या के बावजूद आरोपी के चेहरे पर सिकन नहीं थी। वो मौका देखकर भाग निकला था, लेकिन लोगों ने पीछा करके उसे दबोच लिया। सिलावा थाने के अध्यक्ष राकेश कुमार के मुताबिक, दोनों परिवारों में नाली में पानी फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी इसी का बदला लेना चाहता था।

यह भी पढ़ें

बेंगलुरु में CEO-MD का मर्डर: 2 घंटे पहले KILLER ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- मैं सिर्फ बुरे लोगों को मारता हूं

PAK के आतंकी संगठन ने वायरल किया धमकी भरा वीडियो-सीमा हैदर को वापस भेजो, वर्ना सिंध में हिंदू औरतों को रेप करके मार डालेंगे

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Weather Warning : इंदौर-जयपुर पटना और लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम, 48 घंटे कहां खतरनाक
Patna Weather Update: गणतंत्र दिवस पर पटना का मौसम कैसा रहेगा? जानिए ठंड और कोहरे का पूरा हाल