क्या आज के दौर में शाहनवाज की लव स्टोरी होती तो लगता इल्ज़ाम? खुद मुस्लिम, पत्नी हिंदू...क्या बोले BJP नेता

Published : Apr 09, 2025, 11:41 AM ISTUpdated : Apr 09, 2025, 11:42 AM IST
Bihar election: In Atal Bihari Vajpayee's time, Shahnawaz Hussain and Rajiv Pratap Rudy of Bihar were considered as firebrand neja, now the party is busy with work

सार

Shahnawaz Hussain: शाहनवाज हुसैन का लव जिहाद पर बड़ा बयान। बोले– हमारी लव स्टोरी नेचुरल थी, जिहाद नहीं। मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू लड़की से की शादी, जानें क्या कहा बीजेपी नेता ने अपने रिश्ते पर।

Shahnawaz Hussain: देश की राजनीति में 'लव जिहाद' बहुत चर्चित मुद्दा रहा है। बीजेपी इस मुद्दे को उठाती रही है। इसको लेकर अक्सर पार्टी पर साम्प्रदायिक भावनाओं को कुरेदने के आरोप भी लगते रहे हैं। खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी हिंदू हैं। ऐसे में लव जिहाद पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा किया है।

शाहनवाज हुसैन ने कही ये बड़ी बात

शाहनवाज हुसैन कहते हैं ​कि उस समय यह शब्द प्रचलित नहीं था, हमने बहुत ही नेचुरल लव किया था, वह जिहाद नहीं था। उनकी आंखे खूबसूरत लगीं और बस प्यार हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग योजना बनाकर मैरिज करते हैं, लव जिहाद को अंजाम देते हैं। वह ठीक नहीं है। प्यार करने में कोई दिक्कत नहीं है। प्यार तो कोई भी किसी से भी कर सकता है। मोहब्बत तो हमेशा रहेगी, पर लव जिहाद नहीं रहेगा।

बीजेपी नेता ने कहा—क्यों लगता 'लव जिहाद' का आरोप?

आज के दौर में यदि शाहनवाज हुसैन ने लव मैरिज की होती तो उन पर लव जिहाद का आरोप लगता? इस सवाल पर बीजेपी नेता ने सवाल पूछते हुए कहा कि उन पर लव जिहाद का आरोप क्यों लगता? अब तो 31 साल से साथ रहने का सबूत भी है। जब हम लोग एक दूसरे से दिल से प्यार करते थे तो हमारे ऊपर लव जिहाद का आरोप क्यों लगता?

जानिए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की लव स्टोरी

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को कॉलेज की पढ़ाई के दौरान लव हुआ था। यह बात साल 1986 की है। तब वह स्नातक कर रहे थे। उनकी पत्नी रेणु भी उसी कॉलेज से पढ़ाई कर रहीं थी। उसी दौरान शाहनवाज हुसैन की हिंदू लड़की रेणु से आंखे चार हो गईं। दोनों ने परिवार की सहमति से मैरिज कर ली। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शाहनवाज हुसैन, रेणु के इश्क में इतने दीवाने हो गए थे कि वह जिस बस से सफर करती थीं। शाहनवाज भी उसी बस से यात्रा करने लगें, ताकि वह रेणु को देख सकें। इस तरह 9 साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। मौजूदा समय में शाहनवाज दंपत्ति के दो बेटे अदिब और अरबाज हैं।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र